scorecardresearch
 

Rainfall Alert: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश की राजधानी नई दिल्ली और आसापस के इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इन दिनों दिल्लीवासियों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है, लेकिन बारिश के साथ ही तापामन में कमी दर्ज की जाएगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI)
Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI)

देश की राजधानी नई दिल्ली को मॉनसून का इंतजार है. हालांकि, उससे पहले दिल्ली में मौसम विभाग ने तेज बारिश की बात कही है. दिल्ली में इन दिनों हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. हल्की बारिश और धूप के चलते दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है, लेकिन अब दिल्ली को इस गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग ने क्या जारी किया अलर्ट
मौसम विभागी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 और 26 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 

दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादलों का डेरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 24 जून (शनिवार) को भी दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कल न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. 25 जून को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 26 जून को भी दिल्लीवासियों को भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो कल नोएडा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल नोएडा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 25 और 26 जून को भी नोएडा में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 25 जून को नोएडा में अधिकतम तापमान 36 और 26 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 24 जून को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. 25 और 26 जून को गाजियाबाद में तेज बारिश देखने को मिलेगी. 25 जून को गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 26 जून को अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. 

नई दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. अगर मॉनसून की बात करें तो दिल्ली में 29 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement