scorecardresearch
 

IMD Weather Forecast: उत्तर पश्चिम राज्यों में अगले 5 दिन लू से नहीं राहत, यूपी में 22 जून को दस्तक देगा मॉनसून, जानें देश का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में अगले 5 दिन लू का दौर जारी रहने की आशंका है. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 22 जून को मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

पूरा उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है और तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा. लोगों के मन में यही सवाल है कि इस चिलचिलाती गर्मी से कब राहत मिलेगी? मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 5 दिनों तक लू का दौर जारी रहने की आशंका है. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. 

यूपी में 22 जून को होगी मॉनसून की एंट्री

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पांडेय के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाओं का असर गंगा के मैदानी भागों में होता रहेगा, जब बंगाल की खाड़ी से मॉनसून वाली हवाएं आना शुरू होंगी तब मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. उत्तर प्रदेश में 22 जून को मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है. हालांकि, मॉनसून के आने से पहले तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

अगले 5 दिन जारी रहेगा लू का कहर

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाके गर्मी की चपेट में रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में भीषण हीटवेव का असर होगा. इस भीषण और चिलचिलाती गर्मी से तुरंत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि यह चिलचिलाती गर्मी अगले सप्ताह तक भी जारी रह सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी जारी रहेगी. वहीं, कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार करने की उम्मीद है. बता दें, पूर्वी राज्य बिहार और झारखंड भी अत्याधिक गर्मी की चपेट में हैं और पारा 40 के पार चल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर ना निकलने की सलाह दी है क्योंकि दिन के समय लू का प्रकोप ज्यादा रहता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement