scorecardresearch
 

Independence Day 2022: देशभक्ति से भरे इन मैसेज से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

75th Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक हैं. इस दिन के लिए भारत के वीर जवानों ने कुर्बानी दी है. देश में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को देशभक्ति के जज्बे से भरे मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
15th August Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
15th August Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day Wishes 2022: Stickers, Images, Wishes Messages: स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार 'आजादी का अमृत महोत्सव' नाम से देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. सभी देशवासियों के लिए 15 अगस्त का दिन खास है. ये वही दिन है जिसके लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. भारत में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को देशभक्ति के जज्बे से भरे मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

 

> कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

 

> यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है...!!
Happy Independence Day 2022!

 

> आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
Happy Independence Day 2022

 

> अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन झुका सकते नहीं
Happy Independence Day 2022

Advertisement


> यह बात हवाओं को भी बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बताए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं,
ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

>भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा
आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है
वंदे मातरम!

 

Advertisement
Advertisement