दिल्ली-हावड़ा रूट पर सियालदह समेत कई ट्रेनें प्रभावित, सासाराम में मालगाड़ी पलटने के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला
DDU-Gaya Route Railway News: बिहार के सासाराम में मालगाड़ी दुर्घटना के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर यातायात प्रभावित है. रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया होकर हावड़ा की तरफ जाने वाली सियालदह समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Indian Railway: बिहार के सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है. दुरंतो समेत कई ट्रेनों पर इसका असर है, रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रूट की तकरीबन दर्जन भर गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के सासाराम में मालगाड़ी दुर्घटना के बाद दिल्ली-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया-हावड़ा रूट पर ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया होकर हावड़ा की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जबकि 14 ट्रेनों को रद्द करने की खबर है.
Chandauli, Uttar Pradesh | 20 coaches of a goods train derailed on the DDU-Gaya rail route, at around 6:30am near Kumau station (Rohtas district of Bihar) of DDU-Gaya rail route. Operations on Gaya-DDU rail section of Howrah - New Delhi rail route stalled: Indian Railway DRM DDU pic.twitter.com/DESVTdjkxq
बीकानेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
नई दिल्ली से चलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
ट्रेन नंबर 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी और वहां से परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
ट्रेन नंबर 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
गाड़ी संख्या 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
ट्रेन नंबर 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा.
हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते होगा.
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी.
सियालदह से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी.
हावड़ा से चलने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगा.
हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगा.
बता दें कि बिहार के सासाराम में आज (बुधवार), 21 सितंबर की सुबह मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ. हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.