Good Friday 2022: ईसाई समुदाय के लिए गुड फ्राइडे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. आज के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. गुड फ्राइडे ईस्टर से एक दिन पहले आता है. इस साल, गुड फ्राइडे आज यानि 15 अप्रैल को पड़ रहा है. गुड फ्राइडे को ‘होली फ्राइडे’ या ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है. लोगों की भलाई के लिए ईसा मसीह ने अपनी जान दी थी. इस कारण इस दिन को गुड कहकर संबोधित किया जाता है. ईसाई इस दिन उपवास रखते हैं और ईशा मसीह से प्रार्थना करते हैं साथ ही अपने प्रियजनों को उनके कोट्स और संदेश को भेजकर उन्हें प्रेरणा देते हैं. इस मौके पर आप भी अपने पारिजाओं को ये संदेश भेज सकते हैं.
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
Good Friday
गुड फ्राइडे आशा का दिन है.आइए ईसा मसीह और उनके महान बलिदान को याद करें.एक बेहतर कल की प्रतीक्षा में.
Good Friday
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday
इस गुड फ्राइडे, आइए हम सभी एक पल लें और भगवान को उस प्यार के लिए धन्यवाद दें जो उन्होंने हमेशा हमें दिया है.इस दिन उन्होंने बड़ा त्याग किया था.
Good Friday
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday
यीशु मसीह ने सब कुछ चुपचाप सह लिया क्योंकि उसने हमें अपने में ग्रहण किया. मुझे उम्मीद है कि हम उसे वही लौटा सकते हैं.
Good Friday
ये भी पढ़ें -