scorecardresearch
 

Hemant Soren की मुसीबतें बढ़ीं, Enforcement Directorate ने भेजा समन, पूछताछ के लिए फिर बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ होनी है. जांच एजेंसी का कहना है कि बयान की रिकॉर्डिंग उस दिन (20 जनवरी) पूरी नहीं हुई थी. इसलिए मुख्यमंत्री को फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
Hemant soren (File Photo)
Hemant soren (File Photo)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोरेन को नया समन जारी कर दिया है. ED ने अब झारखंड के सीएम को 27 से 31 जनवरी के बीच अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

केंद्रीय एजेंसी ने 20 जनवरी को मामले में पहली बार उनका बयान दर्ज किया था. जांच एजेंसी ने सोरेन के घर करीब 7 घंटों तक उनसे पूछताछ की थी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत सोरेन का बयान दर्ज किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम उनके आवास पर जाएगी.

जांच एजेंसी ने पहले पूछे थे 25-30 सवाल

जांच एजेंसी का कहना है कि बयान की रिकॉर्डिंग उस दिन (20 जनवरी) पूरी नहीं हुई थी. इसलिए मुख्यमंत्री को फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने अवैध भूमि सौदों के कथित मामलों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले सप्ताह पूछताछ के दौरान सोरेन से लगभग 25-30 सवाल पूछे थे. ईडी अधिकारियों के जाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है.

Advertisement

आठवें समन के बाद पहुंचे पूछताछ के लिए

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (48) ईडी के 7 समन मिलने के बाद तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. हालांकि, आठवां समन भेजे जाने के बाद उन्होंने पूछताछ के लिए हामी भर दी थी. केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक यह जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट से संबंधित है.

अब तक 14 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement