scorecardresearch
 

TMC यूथ अध्यक्ष और बंगाली एक्ट्रेस सयानी घोष को ED का समन, बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में होगी पूछताछ

ईडी ने सयानी घोष को 30 जून को कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक, उनसे कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और गिरफ्तार टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की जा सकती है. कुंतल घोष को ईडी ने शिक्षा घोटाले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Advertisement
X
टीएमसी नेता सयानी घोष से पूछताछ करेगी ईडी
टीएमसी नेता सयानी घोष से पूछताछ करेगी ईडी

TMC यूथ स्टेट अध्यक्ष और बंगाली एक्ट्रेस सयानी घोष को प्रवर्तन निदेशालय ED ने समन भेजा है. ED सयानी घोष से पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ करेगी. उन्हें 30 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

ईडी ने सयानी घोष को 30 जून को कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है. सयानी घोष को मंगलवार शाम को नोटिस भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक,  उनसे कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और गिरफ्तार टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की जा सकती है. कुंतल घोष को ईडी ने शिक्षा घोटाले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

यह कथित घोटाला 2014 का है. तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी. उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं.

Advertisement

याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि जिन उम्मीदवारों के नंबर कम थे उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर स्थान मिला है. इतना ही नहीं कुछ शिकायतें ऐसी भी थीं, जिनमें कहा गया था कि कुछ उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी उन्हें नौकरी दे दी गई. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि कुछ ऐसे भी उम्मीदवारों को नौकरी दी गई, जिन्होंने टीईटी परीक्षा भी पास नहीं की थी. जबकि राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसी तरह से राज्य में 2016 में एसएससी द्वारा ग्रुप डी की 13000 भर्ती के मामले में शिकायतें मिली थीं.

हाईकोर्ट ने इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद ईडी ने शिक्षक भर्ती और कर्मचारियों की भर्ती के मालमे में मनी ट्रेल की जांच शुरू की थी. सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 18 मई को पार्थ चटर्जी से पूछताछ भी की थी. जांच एजेंसी ने पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार भी किया था. अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर ईडी को 50 करोड़ रुपये कैश भी मिला था. 

कौन हैं सयानी घोष?

- सयानी घोष का जन्म 27 जनवरी 1993 को हुआ. उन्होंने बंगाली फिल्मों और टेलीविजन में भी अभिनय किया है. वे सिंगर भी रही हैं और अब राजनीति में सक्रिय हैं. 

Advertisement

- सयानी घोष के खिलाफ जनवरी 2021 में तथागत रॉय द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस मामले के बाद से ही सयानी सुर्खियों में आ गईं.

- सयानी ने मार्च 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के सामने हार का सामना करना पड़ा.

- जून-2021 में सयानी को तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया. 

 

 

Advertisement
Advertisement