scorecardresearch
 

'यूक्रेनी ड्रोन अटैक का पलटवार करेगा रूस, फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं...', बोले ट्रंप, फोन पर 1 घंटे चली पुतिन संग बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक घंटे से ज्यादा टेलीफोन वार्ता हुई, जिसमें यूक्रेन-रूस संघर्ष, ईरान के परमाणु हथियारों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने सहमति जताई, लेकिन तत्काल शांति की उम्मीद कम है. पुतिन ने ईरान वार्ताओं में सहयोग के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप
व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगभग एक घंटे और 15 मिनट लंबी टेलीफोन वार्ता की है. ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने यूक्रेन और रूस के बीच हाल ही के संघर्ष, विशेष रूप से यूक्रेन द्वारा रूस के एयरबेस पर किए गए हमलों सहित अन्य हमलों पर चर्चा की.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि यह बातचीत “अच्छी” रही, लेकिन यह किसी तात्कालिक शांति की ओर नहीं ले जाएगी. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें हालिया हमलों के जवाब में कार्रवाई करनी होगी.”

यह भी पढ़ें: बढ़ती ताकत और सख्त फैसलों के कारण अमेरिका को चुभ रहा भारत... ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर की ये टिप्पणी है सबूत

ईरान के मुद्दे पर भी ट्रंप-पुतिन ने की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि इस वार्ता में ईरान के मुद्दे पर भी बातचीत हुई, और बताया कि खासकर ईरान के परमाणु हथियारों के संबंध में निर्णायक समय कम होता जा रहा है. उन्होंने पुतिन से कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलनी चाहिए, और इस बात पर दोनों नेताओं के बीच आम सहमति बनी.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने सुझाव दिया कि वह ईरान से जुड़ी वार्ताओं में भाग ले सकते हैं और संभवतः इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने में मदद कर सकते हैं. ट्रंप ने अपने विचार जाहिर किए कि ईरान इस महत्वपूर्ण मामले में निर्णय लेने में देरी कर रहा है, और जल्द ही एक स्पष्ट जवाब देना आवश्यक होगा.

यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर लगातार चल रही वार्ताएं

यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन पुतिन की तरफ से बकौल अमेरिका कोताही बरती जा रही है. अमेरिका पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुका है कि पुतिन को सीजफायर के लिए सीरियस होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा

बीते कुछ दिनों में यूक्रेन ने रूस पर बड़े हमले किए हैं, जिसमें उसके 41 बॉम्बर्स को नष्ट किया गया है और क्रीमिया ब्रिज पर भी हमले किए गए हैं. रूस की तरफ से इन हमलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि रूस इसका सख्त जवाब देगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement