scorecardresearch
 

DM साहब ने अस्पताल में किया 49 मरीजों का अल्ट्रासाउंड, IAS बनने से पहले करते थे डॉक्टरी

जिलाधिकारी Dr. Saurabh Gaharwar (IAS) रविवार को औचक निरीक्षण पर सीएचसी घनसाली के पीपीपी मोड पर चल रहे बेलेश्वर अस्पताल पहुंचे और डीएम ने दूर-दराज से आए 49 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए. डॉक्टर सौरभ गहरवार हर रविवार जिले के अलग-अलग अस्पताल में जाकर खुद मरीजों का इलाज करते हैं.

Advertisement
X
DM डॉ. सौरभ गहरवार मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हुए. (फोटो:Aajtak)
DM डॉ. सौरभ गहरवार मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हुए. (फोटो:Aajtak)

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी IAS डॉक्टर सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) अपनी अनोखी पहल और सेवाभाव को लेकर चर्चा में हैं. रविवार को मिलने वाली छुट्टी पर वह जिले के अलग-अलग अस्पताल में जाकर खुद मरीजों का इलाज करते हैं.

बीते दिन ही डॉ. सौरभ बेलेश्वर के सीएचसी अस्पताल का औचक जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टरों का भार हल्का करने के लिए उन्होंने 49 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया.   
 
रविवार की छुट्टी के चलते टिहरी गढ़वाल डीएम डॉ. सौरभ गहरवार जिले के बेलेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में सरकार की ओर से चलाई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. साथ ही 49 मरीजों को अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया. 

DM हर रविवार जिले के अलग-अलग अस्पतालों में जाते हैं.

इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के और 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं. इसके साथ ही डॉक्टर की भूमिका में आए जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. 

Advertisement

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने साफ-सफाई से लेकर फर्नीचर व्यवस्था और ओपीडी की कमी पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई और एक हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

इस दौरान डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

 

Advertisement
Advertisement