scorecardresearch
 

दिल्ली में जल संकट! AAP ने हरियाणा को बताया जिम्मेदार, SC जाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, 'हम एक सेंट्रल वॉटर टैंकर का 'वॉर रूम' दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं. इस वॉर रूम का नेतृत्व एक सीनियर IAS अधिकारी द्वारा किया जाएगा. जो भी दिल्लीवासी पानी का टैंकर चाहते हैं, वे 1916 पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement
X
AAP नेता आतिशी
AAP नेता आतिशी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर संकट (Water Crisis in Delhi) देखा गया है. कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. AAP ने कहा कि इसके पीछे हरियाणा से दिल्ली में यमुना का पानी न छोड़ना एक बड़ी वजह है. दिल्ली, यमुना पानी पर निर्भर है और इससे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट चलते हैं. यमुना से वजीराबाद, चंद्रावाल और ओखला प्लांट को पानी दिया जाता है. आज यमुना का स्तर 670.3 फीट है. 

AAP लीडर और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल कर रही है. हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं कि अदालत हरियाणा और यूपी के हिस्सों से जहां से पानी आता है, उनको आदेश दे कि दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दे. 

जल आपूर्ति के लिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?

आतिशी ने आगे कहा, 'हम एक सेंट्रल वॉटर टैंकर का 'वॉर रूम' दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं. इस वॉर रूम का नेतृत्व एक सीनियर IAS अधिकारी द्वारा किया जाएगा. जो भी दिल्लीवासी पानी का टैंकर चाहते हैं, वे 1916 पर कॉल कर सकते हैं. 5 तारीख से दिल्ली के हर वॉटर जोन में एक ADM स्तर और एक SDM स्तर के अफसर को तैनात किया जाएगा. वे त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाएंगे, जो पानी की कमी वाले इलाकों में ग्राउंड पर उपलब्ध होगी. हम दिल्ली जल बोर्ड की 200 प्रवर्तन टीमें बना रहे हैं, जो पानी की बर्बादी की जांच करेगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'CM नहीं हैं तो ठप हो जाएगी दिल्ली सरकार?' MCD स्‍कूलों में किताब-कॉपी को लेकर HC की सख्त टिप्पणी

इन जगहों पर नहीं होगा पीने के पानी का इस्तेमाल

आतिशी ने कहा कि कार वॉशिंग सेंटर पर भी पीने के पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंस्ट्रक्शन साइट पर पीने के पानी वाले वॉटर टैंकर या बोरबेल से पानी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अगर किसी साइट पर पीने के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा, तो साइट को सील कर दिया जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के CEO छुट्टी पर हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव छुट्टी पर हैं. मैं अभी दवाई लेकर आया हूं. मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने इन अधिकारियों को बिना मंत्री को बताए छुट्टी दी है.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की याचिका पर SC ने दिल्ली जल बोर्ड को जारी किया नोटिस

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement