
बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ साइक्लोन हमून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभान ने बताया कि मंगलवार को चक्रवाती तूफान 'हमून' एक गंभीर चक्रवात में बदल गया है. इसके असर से भारत के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. ये साइक्लोन ओडिशा से यह लगभग 200 किमी की दूरी से राज्य के तट को पार कर चुका है और अब बांग्लादेश तट के करीब पहुंच गया है.
कहां मौजूद है साइक्लोन हमून?

तटीय बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती तूफान हमून 25 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05.30 बजे चटगांव (बांग्लादेश) से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 घंटों में ये साइक्लोन उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और एक गहरे अवसाद में कमजोर होगा, उसके अगले 06 घंटों के दौरान एक अवसाद में तब्दील होगा.
इन राज्यों पर असर
इस दौरान आसपास के इलाकों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी मैप के मुताबिक, साइक्लोन बांग्लादेश तट के करीब चटगांव के नजदीक है और अब ये मिजोरम की तरफ बढ़ते हुए मणिपुर की सीमा तक पहुंचेगा. कोलकाता और भुवनेश्वर के पास से इसके गुजरने की संभावना है.
कहां होगा लैंडफॉल?
बता दें कि मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर की शाम के आस-पास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल की संभावना जताई है. इसके बाद इसकी गति धीमी हो जाएगी और मिजोरम और मणिपुर की तरफ आगे बढ़ेगा. बता दें कि चक्रवाती तूफान को 'हमून' नाम ईरान ने दिया है.