scorecardresearch
 

Cyclone Alert: बारिश-बाढ़ से बेहाल गुजरात में अब तूफान का खतरा, IMD ने साइक्लोन को लेकर जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी में बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में आज, 30 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

Advertisement
X
Cyclone Alert in Gujarat
Cyclone Alert in Gujarat

भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज (शुक्रवार), 30 अगस्त को हालात और बिगड़ सकते हैं. जिस डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है. जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं.बताया जा रहा है कि पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है, अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, ये एक बेहद दुर्लभ घटना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. 1964 के बाद अरब सागर में अपनी तरह का ये पहला दुर्लभ तूफान होगा. दुर्लभ इसलिये क्योंकि एक वेदर सिस्टम जमीन के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही है. अब इसी सिस्टम की वजह से अरब सागर के ऊपर साइक्लोन बन रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, वेदर सिस्टम समंदर की गर्मी लेकर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है. अब तक ये डिप्रेशन सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर था, जो अब धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. यह पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की तरफ जाता हुआ दिख रहा है.

तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ, सौराष्ट्र और पाकिस्तान के तटीय इलाकों में होगा. बता दें कि इससे पहले 1944, 1964 और 1976 में इस तरह का दुर्लभ मौसम देखने को मिला था.

Advertisement

7 दिन तक कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी में बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में आज, 30 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ में भी आज बारिश का येलो अलर्ट है. जबकि बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

क्या फर्स्ट फ्लोर-क्या बेसमेंट सब पानी में...बाढ़-बारिश से बेहाल गुजरात, अगले 7 दिनों के लिए आया ये अलर्ट
 

बारिश-बाढ़ में 4 दिन में 32 लोगों की गई जान
बता दें कि पिछले 4 दिनों में गुजरात में भारी बारिश से 32 लोंगो की मौत हुई है. सबसे ज्यादा आणंद में 6 लोगों की जान गई है. वहीं, अहमदाबाद में 5, महिसागर में 3, जामनगर में 3, खेड़ा में 2, गांधीनगर में 2, दाहोद में 2, सुरेन्द्रनगर में 2, अरवल्ली में 1, द्वारका में 1, पंचमहाल में 1, डांग में 1, भरुच में 1, मोरबी में 1 और वडोदरा में भी  1 व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisement

कच्चे-पक्के मकानों को भी भारी नुकसान
भारी बारिश से कुल 6414 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. जबकि 380 कच्चे मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 289 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान एवं 18 मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है.

भयंकर बारिश के बाद अब समंदर में तूफान की आशंका... गुजरात के आसमान में खलबली
 

ढाई हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू
4 दिनों में सेना, वायुसेना, नेवी और कोस्टगार्ड एवं स्थानिय पुलिस के जवानों की मदद से 2572 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. सबसे ज्यादा वडोदरा में 1294, खेड़ा में 682, जामनगर 144, देवभूमि द्वारका में 123, मोरबी में 79, कच्छ में 78 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

4 दिनों में 32933 लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा वडोदरा में 11655, नवसारी में 4160, खेड़ा में 3978, जामनगर में 2373, आणंद में 1810 लोगों को स्थानांतरित किया गया.

बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल बंद
मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका में ऑरेंज अलर्ट है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्राइमरी-सेकंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement