Gujarat Flood and Rains Live Update Gujarat Weather Forecast: गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक कुदरत कोहराम मचा रही है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है. लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर मदद कर रहे हैं, और रस्सी एवं बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है.
गुजरात में गंभीर हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने फोन पर बात करके भरोसा दिया है कि केंद्र सरकार हर मुमकिन मदद करेगी. बारिश और बाढ़ से 5 से 29 अगस्त तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 8707 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है.
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से 5 से 29 अगस्त तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है. 1 दिन के 584 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 8707 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है. दूसरी ओर चक्रवाती तूफान ASNA अगले 24 घंटों के दौरान भारतीय तट से दूर जा सकता है.
गुजरात में आए बाढ़ के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां के लोग पानी में गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. लोगों ने बाढ़ वाले एरिया को बैलून से सजा दिया है और फिर पानी में गरबा खेल रहे हैं. भारतीय नौसेना ने गुजरात में टीमें तैनात कर दी हैं.

गुजरात के बाढ़ में फंसे विदेशी नागरिकों को JCB से बाहर निकाला गया. नागरिकों को JCB में आगे खड़ा कर फिर बाहर निकाला गया.

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, स्वर्का में भी बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में आज, 30 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ में भी आज बारिश का येलो अलर्ट है. जबकि बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका में ऑरेंज अलर्ट है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्राइमरी-सेकंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.
भारी बारिश से कुल 6414 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. जबकि 380 कच्चे मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 289 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान एवं 18 मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है.

गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही सौराष्ट्र के शहर वडोदरा-जामनगर -द्वारका और कच्छ में है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. वडोदरा के कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. हर तरफ पानी है और जान बचाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं.

जामनगर में भी हेलिकॉप्टर ही जान बचाने आया. सैलाब में फंसे युवक को हेलिकॉप्टर के माध्यम से रस्सी से ऊपर खींचा गया. वो 2 दिन से सैलाब में घिरी इमारत की छत पर फंसा था. एक तरफ जहां कॉलोनियां डूबी हैं तो वहीं, पक्के मकान तक सैलाब की धार के प्रहार से टूट चुके हैं.

वडोदरा में भीषण बाढ़ के बाद अब मगरमच्छों का खौफ सामने आया है. बारिश थमने और विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटने के बाद शहर की सड़कों पर मगरमच्छ मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर मगरमच्छ घरों में घुसते हुए मिले हैं. सैलाब के संकट के बीच मगरमच्छ की दहशत से लोग परेशान हैं.
गुजरात के वडोदरा, कच्छ और खेड़ा इलाके में मूसलाधार बारिश से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि लोगों की सांसें अटक रही हैं. पूरा शहर पानी में समा चुका है. पूरी की पूरी मार्केट डूब चुकी है. सड़कों पर सैलाब ही सैलाब है.

गुजरात में चार दिन की भीषण बरसात से हाहाकार मचा है. सैलाब के बीच फंसी जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है.आज अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है.
ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश के बाद अब समंदर में तूफान की आशंका... गुजरात के आसमान में खलबली
बाढ़ जैसे हालात के बीच वडोदरा में लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर मदद कर रहे हैं, और रस्सी एवं बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है.

गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक कुदरत कोहराम मचा रही है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है.