scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर, 5 अगस्त से अब तक 35 की मौत, चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे में भारतीय तट से दूर जा सकता है

ब्रिजेश दोशी | नई दिल्ली | 30 अगस्त 2024, 10:46 PM IST

गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक कुदरत कोहराम मचा रही है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है. लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं.

Gujarat Flood and Rains Live Update Gujarat Flood and Rains Live Update

Gujarat Weather Forecast: गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक कुदरत कोहराम मचा रही है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है. लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर मदद कर रहे हैं, और रस्सी एवं बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है. 

 

गुजरात में गंभीर हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने फोन पर बात करके भरोसा दिया है कि केंद्र सरकार हर मुमकिन मदद करेगी. बारिश और बाढ़ से 5 से 29 अगस्त तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 8707 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है.

10:38 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से 35 लोगों की मौत

Posted by :- Nitesh Tiwari

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से 5 से 29 अगस्त तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है. 1 दिन के 584 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 8707 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है. दूसरी ओर चक्रवाती तूफान ASNA अगले 24 घंटों के दौरान भारतीय तट से दूर जा सकता है.

5:29 PM (एक वर्ष पहले)

पानी में गरबा खेलते नजर आ लोग

Posted by :- Nitesh Tiwari

गुजरात में आए बाढ़ के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां के लोग पानी में गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. लोगों ने बाढ़ वाले एरिया को बैलून से सजा दिया है और फिर पानी में गरबा खेल रहे हैं. भारतीय नौसेना ने गुजरात में टीमें तैनात कर दी हैं.

5:10 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात के बाढ़ में फंसे विदेशी नागरिकों को JCB से बाहर निकाला गया

Posted by :- Nitesh Tiwari

गुजरात के बाढ़ में फंसे विदेशी नागरिकों को JCB से बाहर निकाला गया. नागरिकों को JCB में आगे खड़ा कर फिर बाहर निकाला गया.

Advertisement
10:48 AM (एक वर्ष पहले)

Rains Alert in Gujarat: 7 दिन तक बारिश की संभावना, कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, स्वर्का में भी बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में आज, 30 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ में भी आज बारिश का येलो अलर्ट है. जबकि बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

10:47 AM (एक वर्ष पहले)

बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल बंद

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका में ऑरेंज अलर्ट है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्राइमरी-सेकंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.

10:44 AM (एक वर्ष पहले)

Rescue Operation in Gujarat: लोगों को बचाने में जुटे सेना के जवान

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:24 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Alert: तूफान का खतरा, भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:23 AM (एक वर्ष पहले)

Gujarat rains-flood update: कच्चे-पक्के मकानों को भी भारी नुकसान

Posted by :- Sana Zaidi

भारी बारिश से कुल 6414 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. जबकि 380 कच्चे मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 289 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान एवं 18 मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है.

Flood in Gujarat
Advertisement
9:59 AM (एक वर्ष पहले)

IMD Rains Alert Today: गुजरात के इन जिलों में बारिश से नहीं राहत

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही सौराष्ट्र के शहर वडोदरा-जामनगर -द्वारका और कच्छ में है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. वडोदरा के कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. हर तरफ पानी है और जान बचाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं.

Gujarat Flood ground report
9:04 AM (एक वर्ष पहले)

Jamnagar rescue Operation: हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

Posted by :- Sana Zaidi

जामनगर में भी हेलिकॉप्टर ही जान बचाने आया. सैलाब में फंसे युवक को हेलिकॉप्टर के माध्यम से रस्सी से ऊपर खींचा गया.  वो 2 दिन से सैलाब में घिरी इमारत की छत पर फंसा था. एक तरफ जहां कॉलोनियां डूबी हैं तो वहीं, पक्के मकान तक सैलाब की धार के प्रहार से टूट चुके हैं.

Indian Coast Guard aircraft being used to rescue people stranded in a flood-hit area following heavy rainfall, at Devbhumi Dwark
9:02 AM (एक वर्ष पहले)

भीषण बाढ़ के बीच मगरमच्छ का खौफ

Posted by :- Sana Zaidi

वडोदरा में भीषण बाढ़ के बाद अब मगरमच्छों का खौफ सामने आया है. बारिश थमने और विश्वामित्री नदी का जलस्तर घटने के बाद शहर की सड़कों पर मगरमच्छ मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर मगरमच्छ घरों में घुसते हुए मिले हैं. सैलाब के संकट के बीच मगरमच्छ की दहशत से लोग परेशान हैं.

 

8:34 AM (एक वर्ष पहले)

Gujarat Flood:सड़कें-घर-मार्केट सब पानी में डूबे

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात के वडोदरा, कच्छ और खेड़ा इलाके में मूसलाधार बारिश से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि लोगों की सांसें अटक रही हैं. पूरा शहर पानी में समा चुका है. पूरी की पूरी मार्केट डूब चुकी है. सड़कों पर सैलाब ही सैलाब है.

Flood in Gujarat
7:48 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Alert: तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में चार दिन की भीषण बरसात से हाहाकार मचा है. सैलाब के बीच फंसी जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है.आज अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है.

ये भी पढ़ें- भयंकर बारिश के बाद अब समंदर में तूफान की आशंका... गुजरात के आसमान में खलबली

Advertisement
7:47 AM (एक वर्ष पहले)

Rescue Operation in Gujarat: देवदूत बनकर मदद कर रहे जवान

Posted by :- Sana Zaidi

बाढ़ जैसे हालात के बीच वडोदरा में लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर  मदद कर रहे हैं, और रस्सी एवं बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है.

Flood Rescue Visual
7:46 AM (एक वर्ष पहले)

Gujarat Flood: वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक भरा पानी

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक कुदरत कोहराम मचा रही है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है.

Advertisement
Advertisement