scorecardresearch
 

'परिंदों को उड़ने के लिए अनुमति जरूरी नहीं, लेकिन आसमान पर नज़र...', शशि थरूर पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने गुरुवार को थरूर का नाम लिए बिना पलटवार किया और X पर लिखा कि उड़ने के लिए परिंदों को अनुमति की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन आज के दौर में उन्हें आसमान पर नज़र रखनी पड़ती है. बाज़, गिद्ध और 'ईगल्स' हमेशा शिकार की तलाश में रहते हैं. जब शिकारी देशभक्ति की पंख लगाकर आएं, तो आज़ादी भी मुफ्त नहीं रहती.

Advertisement
X
शशि थरूर पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने तंज कसा है
शशि थरूर पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने तंज कसा है

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच बढ़ते मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं. एक दिन पहले शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, जिसके जवाब में कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बगैर नाम लिए उन पर तंज कसते हुए कहा कि अब आज़ाद परिंदे को भी आसमान में बाज़ों और गिद्धों से बचकर उड़ना पड़ता है.

क्या थी शशि थरूर की पोस्ट

सियासी हलचल तब शुरू हुई जब शशि थरूर ने X पर एक परिंदे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उड़ने की इजाज़त मत मांगो. पंख तुम्हारे हैं, और आसमान किसी का नहीं.

क्या कहा था खड़गे ने?

इसके कुछ ही समय बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना नाम लिए कटाक्ष किया कि पार्टी के लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए पीएम मोदी पहले हैं.

ये भी पढ़ें- शशि थरूर को अब परवाह नहीं, ये कांग्रेस को तय करना है कि क्या फैसला लिया जाए

मणिकम टैगोर का जवाबी वार

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने गुरुवार को थरूर का नाम लिए बिना पलटवार किया और X पर लिखा कि उड़ने के लिए परिंदों को अनुमति की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन आज के दौर में उन्हें आसमान पर नज़र रखनी पड़ती है. बाज़, गिद्ध और 'ईगल्स' हमेशा शिकार की तलाश में रहते हैं. जब शिकारी देशभक्ति की पंख लगाकर आएं, तो आज़ादी भी मुफ्त नहीं रहती.

Advertisement

कहां से शुरू हुआ विवाद?

शशि थरूर और कांग्रेस के बीच यह तनाव तब उभरा जब उन्हें हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया. इस दौरान उन्होंने (शशि थरूर) बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की कार्यशैली की तारीफ की, जिससे कांग्रेस नेतृत्व असहज हो गया.

ये भी पढ़ें- 'पंख आपके हैं, आसमान किसी का नहीं...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के तंज पर शशि थरूर का पलटवार!

थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ 

शशि थरूर ने हाल ही में एक अखबार में लेख के जरिए पीएम मोदी को भारत का प्राइम एसेट (महत्वपूर्ण संपत्ति) बताया था. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनर्जी, सक्रियता और वैश्विक संवाद की इच्छा भारत के लिए एक बड़ी ताकत है उन्हें और अधिक समर्थन मिलना चाहिए. इस बयान के बाद कयास लगने लगे कि शशि थरूर भाजपा में जा सकते हैं, हालांकि उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement