scorecardresearch
 

CM योगी की HM अमित शाह से मुलाकात खत्म, 15 जून के कार्यक्रम का दिया न्योता, सियासी संदेश भी साफ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. योगी ने 15 जून को लखनऊ में होने वाले पुलिस भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का न्योता दिया. इस भेंट को केवल औपचारिक नहीं, बल्कि यूपी में सहयोगी दलों और चुनावी समीकरणों को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
सीएम योगी ने अमित शाह से की मुलाकात. (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने अमित शाह से की मुलाकात. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच सोमवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी इस मुलाकात के दौरान 15 जून को लखनऊ में होने वाले पुलिस भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अमित शाह को आमंत्रित करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि इस भेंट को केवल शिष्टाचार भेंट नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे कई राजनीतिक संदेशों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर गृहमंत्री को राज्य की कानून व्यवस्था और हालिया पार्लियामेंट चुनाव के परिणामों से जुड़े मुद्दों पर भी ब्रीफिंग दी. खास बात यह है कि सीएम योगी और अमित शाह के बीच यह मुलाकात लंबे समय बाद हुई है, ऐसे में इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं रहता दिल्ली में ​हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं...' स्टालिन सरकार पर गरजे अमित शाह

हाल में दोनों के बीच के संबंधों को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी इस मुलाकात के बाद विराम लगेगा. बीजेपी के भीतर मतभेद और सहयोगी दलों के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब सीएम योगी की शाह से मुलाकात और बहराइच में ओमप्रकाश राजभर के साथ उनकी जनसभा यह संकेत दे रही है कि योगी आदित्यनाथ केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर सहयोगियों को साधने में लगे हैं. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह माना जा रहा है कि "ऑल इज वेल" का संदेश स्पष्ट रूप से देने की कोशिश हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement