
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज यानी 26 मार्च की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके असर से एक बार फिर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के असर से देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 26 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, न्यूनतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बता दें कि महीने के आखिरी दिनों में दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं. 29 और 30 मार्च को बारिश या आंधी की संभावना है. वहीं बीच के दिनों बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य बना रहेगा और हल्के-हल्के तापमान में बढ़त देखी जाएगी. आज की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जो महीने के आखिर तक 21 और 37 डिग्री पहुंच सकता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 26 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में यानी कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश संभव है और अगले 2 से 3 दिनों के दौरान इसमें वृद्धि होगी. 27 से 29 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.