scorecardresearch
 

स्कूल में खेलते हुए शेड पर गिरा जूता, उठाने की कोशिश में करंट की चपेट में आया छात्र, मौत

कोल्लम में 13 साल के छात्र की स्कूल कैंपस में करंट लगने से मौत हो गई. शेड पर गिरे जूते को उठाते समय वह लटके बिजली तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. लापरवाही के कारण हुई इस दुर्घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement
X
स्कूल में  करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत (Photo: representational)
स्कूल में करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत (Photo: representational)

केरल के कोल्लम में दर्दनाक हादसे में एक 13 साल के मासूम की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को इस जिले में एक 8वीं क्लास के छात्र की अपने स्कूल कैंपस में बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान थेवलक्कारा स्थित बॉयज़ हाई स्कूल के छात्र मिथुन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई, जब छात्र साइकिल शेड पर गिरे अपने जूते को उठाने की कोशिश कर रहा था.

उन्होंने बताया कि पास में ही एक बिजली का तार लटका हुआ था और जूता उठाने की कोशिश करते समय मिथुन को करंट लग गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना को 'बेहद दुखद' बताया और लोक शिक्षण निदेशक को जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बयान के अनुसार, छात्र खेल रहे थे और खेल- खेल में ही मिथुन का जूता एक शेड के ऊपर गिर गया. उसने अपना जूता निकालने के लिए शेड के ऊपर चढ़ने की कोशिश की और शायद यही बिजली के झटके का कारण बना.

बता दें कि लोगों की लापरवाही और बिजली के तारों के खुले में छोड़ देने की गलती के चलते कई बार इसी तरह मासूम बच्चे या आम लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement