scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में 20 जगहों पर शुरू हुए टूरिस्ट पुलिस स्टेशन, जानें खासियत और कैसे करेंगे काम

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों का उद्घाटन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर सभी पर्यटक पुलिस स्टेशनों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं. उन्होंने आशा जताई की बढ़ी हुई पर्यटन सुरक्षा राज्य में पर्यटकों के आवागमन को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में 20 जगहों पर टूरिस्ट पुलिस स्टेशन लॉन्च
आंध्र प्रदेश में 20 जगहों पर टूरिस्ट पुलिस स्टेशन लॉन्च

आंध्र प्रदेश में पर्यटन सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कई जिलों में 20 महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस थानों का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैंप कार्यालय से पुलिस थानों का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए कहा कि ये अतिरिक्त पुलिस थानों के रूप में काम करेंगे और पर्यटकों की शिकायतों पर ध्यान देंगे.

उन्होंने कहा कि टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी और इसका नेतृत्व एसआई या एएसआई रैंक के अधिकारी करेंगे. स्थानीय पुलिस स्टेशनों से जुड़े प्रत्येक पर्यटक पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबलों सहित छह पुलिसकर्मी तैनात होंगे.

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर सभी पर्यटक पुलिस स्टेशनों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं. उन्होंने आशा जताई की बढ़ी हुई पर्यटन सुरक्षा राज्य में पर्यटकों के आवागमन को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

अब गांव और वार्ड तक पुलिस सेवाएं उपलब्ध- सीएम

उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी के सत्ता में आने के बाद पुलिस विभाग में कई सुधार किए गए हैं और लगभग 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं द्वारा दिशा ऐप डाउनलोड किया गया है, जिससे पता चलता है कि राज्य में पुलिस द्वारा महिलाओं को सही से सुरक्षा प्रदान की जा रही है. पुलिस सेवाएं अब गांव और वार्ड सचिवालयों के माध्यम से लोगों के लिए उपलब्ध हैं और सरकार ने पुलिस स्टेशनों में शून्य-एफआईआर प्रणाली भी शुरू की है, जहां रिसेप्शनिस्ट पहले शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे.

Advertisement

इन जगहों पर शुरू हुए टूरिस्ट पुलिस स्टेशन

बता दें कि नए लॉन्च किए गए टूरिस्ट पुलिस स्टेशन अब विशाखापत्तनम में आरके बीच, वाईएसआर जिले के वोंटीमिट्टा में श्री कोडंडा राम स्वामी मंदिर, काकीनाडा जिले के पिथापुरम में कुक्कुटेश्वर स्वामी मंदिर, राजमुंदरी में पुष्कर घाट, द्वारका तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, कृष्णा जिले में एलुरु जिला, मंगिनापुडी बीच और मोपिदेवी मंदिर, एनटीआर जिले में इंद्रकीलाद्री मंदिर और भवानी द्वीप, एसपीएसआर नेल्लोर जिले में पेन्चलकोना में मायपादु बीच और श्री पेनुसिला लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, नंद्याला जिले में महानंदी और अहोबिलम मंदिर, कुरनूल जिले में मंत्रालयम में राघवेंद्र स्वामी मंदिर, अन्नामय्या जिले में हॉर्सले हिल्स और सत्य साईं जिले में लेपाक्षी मंदिर में सुरक्षा देंगे.

Advertisement
Advertisement