scorecardresearch
 

बीजेपी को 20 जनवरी के बाद मिल जाएगा नया अध्यक्ष, इस महीने के अंत तक होगा मंडल अध्यक्षों का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी को 20 जनवरी के बाद अपना पूर्ण कार्यकाल वाला अध्यक्ष मिल जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इस महीने के अंत तक भाजपा के मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा और 15 जनवरी तक सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो जाने की संभावना है.

Advertisement
X
वर्तमान में जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं (फाइल फोटो-PTI)
वर्तमान में जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं (फाइल फोटो-PTI)

भारतीय जनता पार्टी को 20 जनवरी के बाद अपना पूर्ण कार्यकाल वाला अध्यक्ष मिल जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इस महीने के अंत तक भाजपा के मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा और 15 जनवरी तक सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो जाने की संभावना है. 20 जनवरी के बाद भाजपा अपने अध्यक्ष का चुनाव करने की स्थिति में होगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दिनों राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और प्रदेश इकाई से समन्वय के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों बड़े राज्यों का केंद्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को बनाया गया है. 

बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए सरोज पांडेय, गजेन्द्र सिंह पटेल और अरविंद मेनन को ज़िम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का केन्द्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके साथ संजय जायसवाल, अमित मालवीय और राजू बिस्टा को लगाया गया है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके साथ श्रीकांत शर्मा, राजकुमार चाहर और सतीश पूनिया को लगाया गया है. राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और लक्षद्वीप का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके साथ नलिन कटील, पोन राधाकृष्णन, वानति श्रीनिवासन रहेंगे.

Advertisement

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप और दादर नगर हवेली की ज़िम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है इनके सहयोग के लिए ऋतुराज सिन्हा, अश्विनी शर्मा को लगाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement