संसद में गुरुवार को सांसदों के बीच धक्कामुक्की के बाद सियासी उबाल फिर से चरम पर है. सुबह विपक्षी सांसद आंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी भी कांग्रेस को घेरते हुए नारेबाजी कर रही थी. इसी बीच खबर आई कि बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी के धक्के की वजह से गिर गए और वो चोटिल हो गए. इसके बाद सामने आया कि बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इसमें घायल हुए हैं. इसके जवाब में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि धक्कामुक्की बीजेपी सांसदों की ओर से की गई थी.
कांग्रेस ने स्पीकर से की शिकायत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा के स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि वो अमित शाह के विरोध में संसद के अंदर दाखिल हो रहे थे तभी बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके चलते वह घायल हो गए. खड़गे ने कहा कि उनके घुटने में चोट लगी है. जिसके बाद कांग्रेस सांसदों ने उन्हें संभाला.

राहुल गांधी ने क्या कहा
प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का दिया. हमें धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते.
यह भी पढ़ें: प्रताप सारंगी के माथे पर चोट, राहुल गांधी को देखते ही बरस पड़े बीजेपी सांसद... देखें धक्का कांड का पूरा VIDEO
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसदों ने खड़गे के साथ धक्का मुक्की की है. कैमरे पर सब कुछ कैद है. सबकुछ साफ हो जाएगा.
अब इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.