scorecardresearch
 

अब कभी नहीं करूंगा शादी..., वरमाला पहनाकर खाई कसम, जानें पूरा मामला

असम में प्रेमिका की मौत के बाद उसके शव को वरमाला पहनाने वाले प्रेमी ने कहा कि वह अब कभी दोबारा शादी नहीं करेगा. दरअसल, शख्स की प्रेमिका की लाइलाज बीमारी के कारण 18 नवंबर को मौत हो गई थी. लेकिन प्रेमिका की मौत के बाद भी प्रेमी ने उसके शव को दुल्हन की तरह सजाया और मांग भरी.

Advertisement
X
प्रार्थना और बिटुपन (फाइल फोटो)
प्रार्थना और बिटुपन (फाइल फोटो)

अब कभी शादी नहीं करूंगा. ये अल्फाज हैं उस सच्चे आशिक के जिसने प्रेमिका की मौत के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा. अंतिम संस्कार से पहले उसके शव को दुल्हन की तरह सजाया. फिर उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. यही नहीं, वह रोते-रोते उसके शव के साथ लेट भी गया. मामला है असम के राहा गांव का. यहां लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नामक लड़की की मृत्यु हो गई थी.

उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस दौरान उसके प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया. इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका. इस वाकया के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहा हैं और आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र कर रहे हैं.

लाइलाज बीमारी के कारण हुई प्रार्थना की मौत
बताया गया कि प्रार्थना लंबे समय से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी. इस बात की जानकारी प्रेमी बिटुपन को भी थी. लेकिन प्रार्थना के लिए उसके प्यार कभी कम नहीं हुआ. यही नहीं, बिटुपन प्रार्थना से शादी करने की भी तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति में जो लिखा था वही हुआ. प्रार्थना का बीमारी के कारण देहांत हो गया.

Advertisement

मांग भरी, वरमाला पहनाई
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा और रोता रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से 'जब तक मौत हमें अलग न कर दें' की बात भी कही. उसने कहा कि अब वह दोबारा कभी शादी नहीं करेगा. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की.

(रिपोर्ट - अफरीदा हुसैन)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement