scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: शुभम लोनकर ने दिलाए थे शूटर्स को हथियार, पहचान के लिए दिया था बैनर  

बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपी प्रवीण लोनकर ने एनसीपी नेता की हत्या करने वाले शूटर्स को पैसे और सामान दिलाया था और शुभम लोनकर ने शूटर्स के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. आरोपी शुभम, शिवा, धर्मराज और गुरमेल की पुणे में मीटिंग हुई थी. हत्या के मामले में किसी भी निश्चित राशि का वादा नहीं किया गया था, लेकिन शूटर्स से कहा गया था कि काम पूरा होने पर उन्हें मोटी रकम मिलेगी.

Advertisement
X
मुंबई में घटनास्थल की जांच करती फोरेंसिक टीम व पुलिस. (Photo: PTI)
मुंबई में घटनास्थल की जांच करती फोरेंसिक टीम व पुलिस. (Photo: PTI)

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हर पल नई जानकारी सामने आ रही है. अब जानकारी मिली है कि हत्याकांड में आरोपी प्रवीण लोनकर ने शूटरों को फाइनेंस और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था, जबकि शुभम लोनकार ने हथियारों का बंदोपस्त किया था और उन्होंने बाबा सिद्दीकी की पहचान के लिए एक फोटो और एक फ्लेक्स दिया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपी प्रवीण लोनकर ने एनसीपी नेता की हत्या करने वाले शूटर्स को पैसे और सामान दिलाया था और शुभम लोनकर ने शूटर्स के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे.

'शूटर्स को मोटी रकम देने का वादा'

हत्याकांड में शामिल आरोपी शुभम, शिवा, धर्मराज और गुरमेल की पुणे में मीटिंग हुई थी. हत्या के मामले में किसी भी निश्चित राशि का वादा नहीं किया गया था, लेकिन शूटर्स से कहा गया था कि काम पूरा होने पर उन्हें मोटी रकम मिलेगी. हर शूटर को खर्चे के लिए 50 हजार रुपये मिले थे.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, 7वें आरोपी की भी तलाश, जो हो सकता है अहम कड़ी

पहचान के लिए दिया था बैनर

ये भी जानकारी मिली है कि आरोपियों के निशाने पर जीशान सिद्दीकी नहीं, बाबा सिद्दीकी ही निशाने पर थे और बाबा सिद्दीकी की पहचान के लिए शूटरों को एक फोटो और एक फ्लेक्स बैनर दिया गया था. साथ ही बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जिम्मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की प्रमाणिकता को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी संपर्क किया गया है. हालांकि. अभी बाबा सिद्दीकी हत्या के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है, क्योंकि हैंडलर अभी-भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement

वहीं, शिवकुमार पिछले दो-तीन सालों से पुणे में रह रहा था. उसी ने दो-तीन महीने पहले धर्मराज को पुणे बुलाया था. आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान बनाने के लिए पुणे में कई बैठकें की थी. और सितंबर में शिवकुमार, धर्मराज और गुरमेल सिंह हरियाणा से सीधे मुंबई आए थे. शूटरों ने छह से सात फीट की दूरी से बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई का वो कमरा जहां रची गई थी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश, सामने आया वीडियो

भागने के लिए किया पेपर स्प्रे का इस्तेमाल

इसके इतर ये भी जानकारी मिली है कि बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया था, जिसको धर्मराज कश्यप ने हवा में स्प्रे किया था.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच दो कथित शूटर और एक आरोपी को अरेस्ट कर चुकी है, जबकि तीसरा शूटर शिव कुमार और दो आरोपी अभी-भी फरार हैं. उसकी तलाश में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है. गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की थी.

यह भी पढ़ें: 'यार तेरा गैंगस्टर...', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी शिवा गौतम इंस्टाग्राम पर डालता था खलनायक वाली पोस्ट

Advertisement

21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रहेगा प्रवीण

इनमें से धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. शुभम के भाई प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण लोनकर को सोमवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने  उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. लोनकर को मुंबई पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement