scorecardresearch
 

गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली कटौती से लोग बेहाल, केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते 10 सालों में  दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे खराब कर दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली कटौती पर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि कल रात दिल्ली के कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही.

Advertisement

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि नौ अप्रैल को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी. इतने में ही बुधवार को पूरी रात राजधानी में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आई. जबकि पिछले साल इसी सीजन में पीक डिमांड करीब 8500 मेगावॉट थी. इसके बाद भी उनकी सरकार ने दिल्ली में कहीं पर भी बिजली कटौती नहीं की थी. 

केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी सरकार ने बीते 10 सालों में  दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे खराब कर दिया है.

बता दें कि केजरीवाल का कहना है कि अभी तो दिल्ली में गर्मी की शुरुआत है. आने वाले कुछ समय में अभी गर्मी और बढे़गी, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ेगी. बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी से बेहाल दिखे. कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही. 

Live TV

Advertisement
Advertisement