scorecardresearch
 

चीनी अधिकारियों को CIA ने दिया खुफिया जानकारी शेयर करने का ऑफर? चीन ने की कड़ी आलोचना

चीन ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) द्वारा जारी किए गए वीडियो की कड़ी निंदा की है, जिसमें कथित रूप से अमेरिकी एजेंसी ने चीनी अधिकारियों को अपने पाले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इन वीडियोज को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर मिलियंस में व्यूज मिले हैं.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo: Reuters)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo: Reuters)

चीन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA द्वारा मैंडरिन-भाषा में वीडियो जारी किए जाने की कड़ी आलोचना की है, जिनमें कथित रूप से सीआईए ने नाराज चीनी अधिकारियों को चीन के सीक्रेट का खुलासा करने के लिए आमंत्रित किया है. चीन ने कहा है कि वह विदेशी जासूसी और विरोधी गतिविधियों का कड़ा सामना करेगी.

पिछले सप्ताह अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया गया था कि सीआईए ने यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें चीनी अधिकारियों को स्टेट सीक्रेट का खुलासा करने के लिए प्रेरित किया गया है. इन वीडियोज को मिलियंस में व्यूज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: एक तरफ मेल-मुलाकात, दूसरी तरफ UN में चुप्पी... पाकिस्तान को ऐसे गच्चा दे रहा चीन

अमेरिका लंबे समय से कर रहा "घिनौने तरीकों" का इस्तेमाल

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका लंबे समय से "घिनौने तरीकों" का इस्तेमाल कर अन्य देशों के गुप्त जानकारियों को चुराने, उनकी आंतरिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने और उन्हें अव्यवस्थित करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य अंतरराष्ट्रीय कानून और संबंधों के बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन हैं और ये अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करते हैं.

Advertisement

सीआईए का वीडियो अपने आप में एक सबूत!

लिन जियान ने यह भी कहा, "सीआईए द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए चीनी वीडियो अपने आप में एक ठोस सबूत है कि वह क्या करती है. अमेरिका ना सिर्फ चीन पर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा रहा है, बल्कि वह चीनी कर्मियों, यहां तक कि सरकारी अधिकारियों को भी उनकी जानकारी देने के लिए आमंत्रित करने का दुस्साहस कर रहा है."

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर अमेरिका ने तो लताड़ा ही, चीन ने भी नहीं दिया साथ... UNSC में पाकिस्तान की गजब फजीहत

राजनीतिक उकसावे की कार्रवाई का लगाया आरोप

चीनी प्रवक्ता ने कहा, "यह चीन के राष्ट्रीय हितों पर गंभीर आघात और एक स्पष्ट राजनीतिक उकसावे की कार्रवाई है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं," आखिर में उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय स्वायत्तता, सुरक्षा और विकास के हितों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की विदेशी घुसपैठ और तोड़फोड़ गतिविधियों को मजबूती से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement