scorecardresearch
 

'अब हमारे निवेश पर भी आंख गड़ाए बैठे हैं ट्रंप, PM मोदी कुछ कहेंगे...?', अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर कांग्रेस का सवाल

कंगना रनौत का कहना है, "ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति जरूर हैं, लेकिन दुनिया के सबसे चहेते नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, वहीं पीएम मोदी का तीसरा टर्म है. इसमें कोई शक नहीं कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री एक सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं."

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप
नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ताजा बयान पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के सोशल हैंडल पर ट्रंप का वो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं, "मैंने टिम कुक से बात की. मैंने उन्हें कहा कि मैं नहीं चाहता कि वह भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग करें. भारत अपना देख लेगा." अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कतर की राजधानी दोहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, जिसपर विपक्षी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए.

कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा गया है, "ये बात (एप्पल कंपनी से कही गई बात) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर में कह रहे हैं. मोदी सरकार कहां है, क्या प्रधानमंत्री इस बयान की निंदा करेंगे? पहले ट्रंप ने हमारी संप्रभुता पर हमला किया. ये तक कहा कि व्यापार के लिए भारत ने सीजफायर कर दिया और अब हमारे निवेश पर भी आंख गड़ाए बैठे हैं. मोदी सरकार को इसपर बयान जारी कर स्थिति साफ करनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: India vs US Tariff: 'मैं नहीं चाहता आप इंडिया में बनाओ, वो खुद अपना देख लेंगे', एप्पल CEO टिम कुक से बोले ट्रंप

कंगना रनौत बोलीं - पीएम मोदी से जलते हैं ट्रंप

बीजेपी सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई है. उनका मानना है कि ट्रंप असल में प्रधानमंत्री मोदी से "जलते" हैं. उनका कहना है, "वह (ट्रंप) अमेरिका के राष्ट्रपति जरूर हैं, लेकिन दुनिया के सबसे चहेते नेता पीएम मोदी हैं." ट्रंप ने हाल ही में भारत के साथ ट्रेड डील पर कुछ टिप्पणियां की थीं, और कहना था कि उन्होंने एप्पल कंपनी से कहा है कि कंपनी भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग ना करे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका को दिया Zero टैरिफ का ऑफर? ट्रंप के दावे पर आया जयशंकर का बयान

सबसे चहेते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयानों से कंगना रनौत नाराज हो गईं और कहा, "इस प्रेम हानि का कारण क्या हो सकता है? वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं लेकिन सबसे चहेते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हैं. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे पीएम एक सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं." इसके साथ ही उन्होंने पूछा, "यह व्यक्तिगत जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?"

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement