scorecardresearch
 

'एकजुट रहने की जरूरत...' सर्वदलीय बैठक के लिए PM मोदी का मैसेज, राजनाथ की अगुवाई में दी गई ब्रीफिंग

केंद्र सरकार की ओर से इस बैठक में अमित शाह और किरेन रिजीजू , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में रहे. सरकारी सूत्रों की मानें तो सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की हर जानकारी दी गई.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक शुरू
राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक शुरू

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सर्वदलीय बैठक 11 बजे से शुरू हुई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक अब संपन्न हो गई है. इस बैठक में सरकार की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने इस बैठक के लिए एक खास मैसेज दिया था. 

Advertisement

सरकार की ओर से इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में थे. इस बैठक के लिए पीएम मोदी ने संदेश भी दिया था. पीएम ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को एकजुट होने की जरूरत है. 

बैठक के लिए PM ने दिया खास संदेश

सरकारी सूत्रों की मानें तो सर्वदलीय बैठक में सरकार विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की हर डिटेल्स के बारे में जानकारी दी और उन्हें सेना के पराक्रम के बारे में बताया. सरकार ने इस वक्त विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की मांग की है. सूत्रों ने ये भी बताया कि इस बैठक के लिए पीएम मोदी ने एक खास संदेश दिया है, जिसमें पीएम ने कहा कि इस वक्त हर भारतीय नागरिक को एकजुट होने की जरूरत है.

Advertisement

बैठक में शामिल हुए विपक्ष के ये नेता

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी की ओर से सुदीप बंद्योपाध्याय, डीएमके की ओर से टीआर बालू, टीडीपी की ओर से कृष्णा, जेडीयू की ओर से संजय झा, एलजेपी की ओर से चिराग पासवान शामिल हुए. शिवसेना की ओर से श्रीकांत शिंदे, यूबीटी की ओर से संजय राऊत, एनसीपी (एसपी) की ओर से सुप्रिया सुले, सपा की ओर से रामगोपाल यादव, एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल, IUML की ओर से ईटी मोहम्मद बशीर, लेफ्ट की ओर से जॉन ब्रिटास, आरजेडी की ओर से प्रेम गुप्ता, AIMIM असद ओवैसी और AAP की ओर से संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया.

भारत ने किया था ऑपरेशन सिंदूर

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के सैन्यबलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साथ पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अन्य जगह नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर राजनीतिक दल ने सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया. 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की जानकारी दी थी. किरेन रिजिजू ने अपनी एक्स पोस्ट में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर के समिति कक्ष जी-074 में 11 बजे से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये तो करना ही था, देश के लिए गर्व का पल...', ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का पहला रिएक्शन

कांग्रेस की मांग- बैठक में प्रधानमंत्री भी आएं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि इस बार प्रधानमंत्री को आना चाहिए. उन्होंने कहा था कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह सर्वदलीय बैठक में शामिल हों. तब वह मीटिंग में नहीं आए. जयराम रमेश ने इस बैठक में कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के शामिल होने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है', Pak में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पर बोले राहुल गांधी

सर्वदलीय बैठक से पहले पवन खेड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मीटिंग में रहें. ऐसा संदेश जाए कि पीएम पूरे विपक्ष को साथ बैठाकर चर्चा कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब देश एक आवाज में बोलेगा तो दुनिया को सुनना पड़ेगा. पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूंछ में निर्दोष लोगों पर हमले कर रहा है. गुरुद्वारे पर हमला कर रहा है. दोनों देश में यही फर्क है. हम तो आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं और पाकिस्तान हमारे मासूम लोगों पर.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान पर होगी एयर स्ट्राइक-2? भारत के निशाने पर ये 12 आतंकी ठिकाने

गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, दोनों ही नेताओं ने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा था कि हम सेना और सरकार के साथ हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं हैं. हम एकजुट होकर लड़ेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement