ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम का सरहाना कर रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है.
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. जय हिंद!'
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन ने कहा, भारत के पास पाकिस्तान और PoK से निकलने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है.
उन्होंने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है. हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है.
उनका कहना है कि एकजुटता वक्त की मांग है और कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है. हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए देश हित सबसे पहले है.
नौ आतंकी शिविर ध्वस्त
दरअसल, भारत ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए उन्हें तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. ये एक टारगेटिड, नपी-तुली और गैर-उकसावे वाली कार्रवाई थी.
सरकार ने एक बयान में कहा कि ये ऑपरेशन सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त कदम है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया.
पाकिस्तान ने दावा किया कि छह जगहों पर हमला किया गया है और भारतीय हमले में आठ लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि हमें इसका करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है.