खबर दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क को लेकर है. एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर कहा कि कनाडा में अगले साल होने जा रहे चुनाव में उनकी वदाई तय है. वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है. सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी की लंबी छुट्टियों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके अलावा अवकाशकालीन जज शब्द को भी खत्म करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस आज से 'दिल्ली न्याय यात्रा' शुरू कर रही है जो राजघाट से शुरू होगी. एक महीने तक चलने वाली इस न्याय यात्रा के दौरान सभी 70 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा. हरियाणा के रोहतक में छठ पूजा के लिए जा रहे लोगों से भरे ऑटो में धमाका हो गया. इससे ऑटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए. कई लोगों की हालत गंभीर है. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'अगले चुनाव में इनकी विदाई तय...', कनाडा के PM ट्रूडो को लेकर एलन मस्क ने किया कमेंट
एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक करियर को लेकर कहा है कि कनाडा में अगले साल होने जा रहे चुनाव में उनकी रुखसती तय है. दरअसल सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक शख्स ने मस्क से मदद मांगते हुए कहा था कि वह ट्रूडो से पीछा छुड़ाने में उनकी मदद करें. उनकी इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मस्क ने यह बयान दिया.
'1 महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा', सलमान को फिर मिली लॉरेंस गैंग की धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. ये बात गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. इसमें बताया गया है कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी देते हुए गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही है.
गर्मी की लंबी छुट्टियों पर सुप्रीम कोर्ट में बदला नियम, अवकाशकालीन जज शब्द भी होगा खत्म
सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी की लंबी छुट्टियों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके अलावा अवकाशकालीन जज शब्द को भी खत्म करने का निर्णय लिया गया है. SC के नए नियम में हर साल होने वाली गर्मी की छुट्टी को अब 'आंशिक न्यायालय कार्य दिवस' नाम दिया गया है. वहीं, वेकेशन जज के नाम में भी बदलाव हुआ है. इसे बदलकर जज कर दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस आज से 'दिल्ली न्याय यात्रा' शुरू कर रही है जो राजघाट से शुरू होगी. एक महीने तक चलने वाली इस न्याय यात्रा के दौरान सभी 70 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा. इस दौरान करीब 360 किमी की यात्रा तय करेगी. इस यात्रा की अगुवाई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव करेंगे.
रोहतक: चलते ऑटो में हुआ धमाका, छठ पूजा के लिए जा रहे 7 लोग घायल, ड्राइवर भी जख्मी
हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में छठ पूजा के लिए जा रहे लोगों से भरे ऑटो में धमाका हो गया. इससे ऑटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए. कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है. ऑटो पर सवार होकर जा रहा परिवार बिहार का रहने वाला है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.