1- मुंबईः एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ाई गई, टैक्सीवाले से लोकेशन पूछ रहे दो संदिग्धों को तलाश रही पुलिस
मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया की सुरक्षा सोमवार को अचानक बढ़ा दी गई. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया था. उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी टैक्सी में बैठे दो लोग एंटीलिया की लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं. टैक्सी चालक ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास एक बैग था.
2- जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D की कीमत तय, एक डोज के देने होंगे 265 रुपये
जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन ZyCoV-D की कीमत तय हो गई है. इसके प्रति डोज के लिए 265 रुपये देने होंगे. ये वैक्सीन 12 से 18 साल के उम्र वालों को लगाई जाएगी. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. ZyCoV-D भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए स्वीकृत की गई पहली वैक्सीन है.
3- टीम इंडिया की विदाई पर पाकिस्तानी वेबसाइट ने कसा तंज, पूर्व क्रिकेटर ने कर दी बोलती बंद
टी-20 वर्ल्डकप से भारतीय टीम की विदाई हो गई है. रविवार को खेले गए मुकाबले में जब न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, तब ये तय हो गया था. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन इसी बात पर पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने भारतीय टीम पर तंज कसा. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट पर ही मज़ेदार जवाब दिया.
4- दिल्लीः मैली यमुना पर सियासी सफाई, AAP-BJP आमने-सामने आईं
दिल्ली की हवा के साथ-साथ पानी भी जहरीला हो गया है. यमुना नदी की तस्वीरें साफ बयान कर रही हैं कि किस तरीके से यमुना नदी के अंदर प्रदूषण का लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली में इसको लेकर राजनीति भी जोरों पर हो रही है. दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रपति कोविंद से दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की गुजारिश तक कर डाली. वहीं दूसरी तरफ AAP की तरफ से झाग वाले पानी के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है.
5- कानपुर: गटर में मिली हिस्ट्रीशीटर की डेडबॉडी, मोहल्ले के लड़कों ने मार डाला
कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की ह्त्या करके हत्यारो ने उसे गटर के मेनहोल में डाल दिया. जूही के रहने वाले 32 साल के विजय सिंह को मोहल्ले के ही चार लड़कों ने पहले पीट-पीटकर मार डाला. बाद में उसके शव को गटर के मेनहोल में फेंक दिया. विजय, जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर था जो कुछ ही दिन पहले जेल से पे रोल पर बाहर आया था.