आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. ओपी राजभर, अनिल कुमार, सुनील शर्मा और दारा सिंह चौहान मंत्री बनाए गए हैं. संदेशखाली मामले पर बंगाल की ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी टीम पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. किडनैपिंग और रंगदारी केस में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. अब जौनपुर की कोर्ट कल बुधवार को सजा का ऐलान करेगी. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सुभासपा के एक, आरएलडी के एक और बीजेपी के एक विधायक और एक एमएलसी को मंत्री पद दिया गया है. आगामी लोकसभा से पहले योगी कैबिनेट का ये विस्तार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा बूस्ट दे सकता है.
'शाहजहां शेख को CBI को सौंपें', संदेशखाली केस में ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका
कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी टीम पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने ममता सरकार को आदेश दिया है कि वह मामले में आरोपी शाहजहां शेख को आज मंगलवार शाम तक सीबीआई की हिरासत में सौंप दें. वहीं सूत्रों की मानें तो हाईकोर्ट के इस आदेश को ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह किडनैपिंग और रंगदारी केस में दोषी करार, सजा पर कल होगा फैसला
जौनपुर के पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को जौनपुर के MP-MLA कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है. ये केस साल 2020 का था. इस मामले में अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. इसके बाद धनंजय सिंह को जमानत मिल गई थी.
इजरायल में मिसाइल हमले का शिकार बने 3 भारतीय, एक ने गंवाई जान, लेबनान के संगठन पर आरोप
इजरायल की उत्तरी सीमा पर हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. यह मिसाइल हमला सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे इजरायल के गैलीली इलाके में हुआ.
चीन के साथ हुए सैन्य समझौतों के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 10 मई के बाद किसी भी भारतीय सैनिक को मालदीव में रहने की इजाजत नही दी जाएगी, फिर चाहे वो सादे कपड़ों में ही क्यों ना हो.