शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत आ गई हैं. उनके इस्तीफा के बाद आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के मुद्दे पर आज जम्मू कश्मीर के एक सांसद ने संसद में अपनी बात रखी, जिससे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय नाराज हो गए. वहीं ताजमहल पर भगवा झंडा लहराने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पढ़ें पांच खबरें.
क्या है जमात-ए-इस्लामी, जिसे बैन करना शेख हसीना को पड़ा भारी? देश छोड़ने को हुईं मजबूर
शेख हसीना सरकार ने हाल ही में जमात-ए-इस्लामी, इसकी छात्र शाखा और इससे जुड़े अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह कदम बांग्लादेश में कई सप्ताह तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद उठाया गया था. कहा जा रहा है कि सरकार की इस कार्रवाई के बाद ये संगठन शेख हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.
जम्मू कश्मीर के सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि खड़े हो गए नित्यानंद राय, की कार्यवाही से हटाने की मांग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने संसद में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले आज ही के दिन जम्मू कश्मीर की अवाम को, पूरी लीडरशिप को कैद कर हमारा स्टेटस, जम्हूरी हकूक छीन लिया गया.
ताजमहल के अंदर एक महिला ने भगवा झंडा लहरा दिया. फिर पानी की बोतल खोलकर जल भी चढ़ा दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया है और जलाभिषेक करने की बात कही है.
US, जापान, ताइवान के बाजार में कोहराम... मंदी की आहट से 57 साल की सबसे बड़ी गिरावट, भारत का ये हाल?
भारतीय बाजार में गिरावट के पीछे ग्लोबल कारण है, भारत की इकोनॉमी मजबूत है और बाजार को ये पता है. लेकिन दूसरे देशों को देखें तो वहां हाहाकार मचा है, जिसका असर अब भारतीय बाजारों पर दिख रहा है.
केरल के वायनाड में सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू का आज सातवां दिन है. 29 जुलाई की देर रात वहां लैंडस्लाइड से भारी तबाही मची, जिसमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच केरल की पुलिस ने टूरिस्ट्स को साइट पर न आने की वॉर्निंग दी. सोशल मीडिया पर दी गई इस चेतावनी के बाद से डार्क टूरिज्म पर बात हो रही है.