scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित कागारौल के सोनिगा गांव के पास वायुसेना का विमान क्रैश हो गया. वहीं, कनाडा और भारत के बीच बढ़ता तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

Advertisement
X
RG Kar Hospital rape and murder accused Sanjay Roy worked as a civic volunteer with the Kolkata Police. (File photo).
RG Kar Hospital rape and murder accused Sanjay Roy worked as a civic volunteer with the Kolkata Police. (File photo).

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास वायुसेना का विमान क्रैश हो गया. कनाडा और भारत के बीच बढ़ता तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग में गश्त की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सेना अब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर सतर्कता बनाए रखते हुए गश्त के तौर-तरीकों को परिभाषित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. वहीं, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे. नाम वापसी के दिन भी बात टफ फाइट वाली सीटों पर हूबहू नाम वाले उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी हो रही है, जिनकी चुनावी रणभूमि में मौजूदगी ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. पढ़ें सोमवार का पांच बड़ी खबरें...

1. कोलकाता कांड: पहली बार कैमरे पर बोला संजय रॉय, लगाए ममता सरकार पर आरोप, कहा- मुझे फंसाया गया!

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. इस दौरान उसने कहा कि वो पूरी तरह से निर्दोष है. उसने इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है. उसे फंसाया गया है.

2. आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट समेत 2 लोगों ने खेत में कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास वायुसेना का विमान क्रैश हो गया. विमान खाली खेतों में गिरा था. जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई. विमान में पायलट समेत 2 लोग मौजूद थे. गनीमत है कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

3. खालिस्तानियों पर नरम, हिंदुओं पर हिंसक एक्शन... ट्रूडो की पुलिस की कारस्तानी देख रह जाएंगे दंग

कनाडा और भारत के बीच बढ़ता तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में कनाडा के कई हिंदू मंदिरों पर हमले हुए. जिनका आरोप खालिस्तानियों पर लगा है. यही नहीं कनाडा की पुलिस खालिस्तानियों के प्रति नरम नजर आई, जबकि वहां के हिंदुओं पर हिंसक एक्शन लिया गया. हिंदुओं पर लाठी चार्ज की खबरें भी हैं. ट्रूडो की पुलिस की कारस्तानी देख सब हैरान हैं.

4. अब पूर्वी लद्दाख के बफर जोन में बढ़ी समाधान की उम्मीद, चीन के साथ कई स्तरों पर हो रही वार्ता

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग में गश्त की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सेना अब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर सतर्कता बनाए रखते हुए गश्त के तौर-तरीकों को परिभाषित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. भारत और चीन के अधिकारियों के बीच चल रही चर्चाओं का केंद्र महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बफर जोन समेत एलएसी पर टकराव वाले पॉइंट हैं.

5. महाराष्ट्र चुनावः हूबहू नाम वाले निर्दलीयों ने उड़ाई नेताओं की नींद, एक नाम के 3-3 तक निर्दलीय

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे. नाम वापसी का आज यानि 4 नवंबर अंतिम दिन है. नाम वापसी के दिन भी बात टफ फाइट वाली सीटों पर हूबहू नाम वाले उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर भी हो रही है जिनकी चुनावी रणभूमि में मौजूदगी ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. कुछ सीटों पर तो हूबहू नाम वाले तीन-तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आइए, बात करते हैं ऐसी ही कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जिनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement