आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जून 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश रेलवे ने कर दी है. उद्योगपति गौतम अडानी ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली के रहने वाले बुकी को धमकाता नजर आ रहा है. इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की घोषणा की. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित कर दिया है.
ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
ओडिशा रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश रेलवे ने कर दी है. ये जानकारी रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. विद्युतीकरण का काम अभी भी जारी है. रेलवे घायल और मृतकों के परिजनों के संपर्क में है. रेलवे ने सिफारिश की है कि जांच सीबीआई से कराई जाए. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा. इसकी सिफारिश रेलवे बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है.
ओडिशा रेल हादसे पर गौतम अडानी का बड़ा ऐलान- जिन बच्चों ने अभिभावक खोए, उन्हें हम पढ़ाएंगे
उद्योगपति गौतम अडानी ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा'. गौतम अडानी ने कहा कि ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. जिसके बाद हमने ऐसे बच्चों की स्कूली शिक्षा का बेड़ा उठाने का फैसला किया है, जिनके अभिभावक इस हादसे में नहीं रहे.
वसूली की रकम से खरीदे हथियार से हुआ था मूसेवाला का मर्डर, लॉरेंस की ऑडियो क्लिप आई सामने
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली के रहने वाले बुकी को धमकाता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वर्तमान में बुकी दुबई में है. लॉरेंस की बुकी गूगल से यह बातचीत अजमेर जेल (साल 2021) के बंद होने के दौरान हुई थी. बुकी के अलावा लॉरेंस ने एक बड़े बिजनसमैन से भी लाखों की फिरौती की मांग की थी. दिल्ली पुलिस का दावा है कि यह ऑडियो लॉरेंस बिश्नोई का है.
इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की घोषणा की. इसके बाद फ्लाइट को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल की ओर मोड़ दिया गया और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये फ्लाइट असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन व तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री सवार थे.
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए कमेटी गठित, गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से की भावुक अपील
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित कर दिया है. आयोग की अध्यक्षता गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा करेंगे. जबकि रिटायर्ड IAS अधिकारी हिमांशु शेखर दास और रिटायर्ड IPS ऑफिसर आलोक प्रभाकर इस समिति के सदस्य होंगे. मणिपुर हिंसा के लिए बनाए गए न्यायिक आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये कमेटी 6 महीने में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. साथ ही कोई भी शख्स पर्याप्त सबूत के आधार पर अपनी शिकायत इस आयोग में दर्ज करा सकता है.