scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

Advertisement
X
PM Modi (File Photo)
PM Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. प्रधानमंत्री मोदी कच्छ में जवानों संग मनाएंगे दिवाली, LAC के करीब सैनिकों से मिलेंगे रक्षा मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. पीएम बनने के बाद यह पहली बार होगा, जब वे गुजरात में जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

2. दिवाली पर आज इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन, जानें पूजा विधि और मंत्र

आज पूरे भारत में दिवाली का त्योहार हर जगह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन पूरे घर की सजावट की जाती है, घर को दीयों से सजाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. अमावस्या तिथि आज दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 1 नवंबर यानी कल शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा.

Advertisement

3. दिल्ली-मुंबई और लखनऊ की मिठाई कितनी शुद्ध? आजतक के 'ऑपरेशन लड्डू' में खुलासा

आजतक ने 'ऑपरेशन लड्डू' में दिल्ली, लखनऊ और मुंबई के प्रसिद्ध मंदिरों के बाहर बेची जाने वाली मिठाइयों की शुद्धता की जांच की. इस दौरान लैब एक्सपर्ट्स ने चुनिंदा मंदिरों और आस-पास की दुकानों के सैंपल कलेक्ट किए. साथ ही मिठाई को विभिन्न लैब्स में परीक्षण के लिए भेजा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे शुद्धता मानकों पर कितनी खरी हैं.

4. आईपीएल में आज दिवाली पर डबल धमाल... सभी टीमें जारी करेंगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है. मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी है. इसकी आखिरी तारीख आज (31 अक्टूबर) ही है. रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटन्स (GT) मोहम्मद शमी को छोड़ सकती है.

5. गैंग मेंबर नहीं बना सकता गर्लफ्रेंड, टास्क पूरा करने पर ही ग्रुप में एंट्री... लॉरेंस बिश्नोई ऐसे बना इंटरनेशनल गैंगस्टर

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1990 को हुआ था. उसका नाम असली नाम है बालकरन बरार उर्फ बल्लू. उसके पिता पंजाब पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे और यहां रोचक बात ये है कि ना सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई के पिता पुलिस में तैनात थे बल्कि आज उसे जिस गैंगस्टर से सबसे ज्यादा कंपेयर किया जाता है यानी दाऊद इब्राहीम के पिता भी पुलिस में ही थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement