आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: मालेगांव 2008 बम धमाके के मामले में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. वहीं, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को छह बड़े फैसले लिए गए हैं. इन खबरों के अलावा, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा-कर्नल पुरोहित सहित सभी 7 आरोपी बरी, नहीं मिले सबूत
मालेगांव 2008 बम धमाके के मामले में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इनमें पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकर धर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी शामिल थे. इस बम धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी.
मोदी कैबिनेट के 6 बड़े फैसले... इस सरकारी योजना का बजट बढ़ा, रेलवे को भी मिली सौगात
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को छह बड़े फैसले लिए गए हैं. बैठक में प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना के लिए सरकार ने 6,520 करोड़ रुपये दिए जाने को मंजूरी दी है. इस बैठक में भारतीय रेलवे से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है और चार नई रेलवे लाइनों को मंज़ूरी दी गई है, जिसमें इटारसी से नागपुर तक चौथी रेल लाइन भी शामिल है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला गुरुवार से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में चार फेरबदल देखने को मिले. इस मैच में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज, शार्दुल ठाकुर की जगह ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और करुण नायर को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
टीम इंडिया मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लगातार 15 बार टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई है. भारतीय टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस इस साल जनवरी में जीता था. जो राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हुआ था. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के नाम था, जिसने 1999 में लगातार 12 टॉस हारे थे.
Trump Tariff Impact: इधर ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ... उधर इन शेयरों में भूचाल, निवेशक सहमे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ का असर दिखने लगा है. गुरुवार को सेंसेक्स 296 अंकों की गिरावट के साथ 81185 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 86 अंक गिरकर 24,768 के स्तर पर क्लोज़ हुआ. मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
हाईवे पर अचानक कार में ब्रेक लगाना 'लापरवाही', गाड़ी निकालने से पहले जान लें सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि यदि कोई कार चालक बिना किसी चेतावनी के हाईवे पर अपने वाहन में अचानक ब्रेक लगाता है, तो उसे सड़क दुर्घटना की स्थिति में लापरवाह माना जा सकता है. कोर्ट ने ये फैसला इंजीनियरिंग के छात्र एस मोहम्मद हाकिम की याचिका पर दिया है. हाकिम 7 जनवरी, 2017 को एक ऐसी ही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.
दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने एसबीके सिंह, अभी होमगार्ड के DG हैं
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वो फिलहाल होमगार्ड के डीजी हैं. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसबीके सिंह दिल्ली पुलिस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वो एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा 'राष्ट्रनीति' का पाठ, 15 अगस्त से होगी शुरुआत
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को 15 अगस्त से 'राष्ट्रनीति' पढ़ाने का कार्यक्रम लॉन्च होगा. इसके तहत सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नैतिक शासन और नागरिक भागीदारी के बारे में बताया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग ने हर स्कूल में कम से कम 7 समितियों के गठन का प्रस्ताव दिया है.
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर कप्तान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है. वहीं उपकप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है. इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में बरकरार रखा गया है. ये दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा और 10 अक्टूबर तक चलेगा.
सिक्किम में भारी बारिश की वजह से अपर ढोंगू में रामोम तीस्ता पुल के पास भूस्खलन हुआ. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन, इस भूस्खलन ने रामोम तीस्ता पुल को नुकसान पहुंचाया है, जो अपर ढोंगू के लोगों का बाहरी दुनिया से एकमात्र संपर्क है. तीस्ता नदी का पानी भी NH-10 पर बह रहा है, जिससे सड़क बंद है.