scorecardresearch
 

India U19 squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका...आयुष म्हात्रे कप्तान

India U19 squad Australia tour 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में वैभव सूर्यवंशी को मौका मिला है. आयुष म्हात्रे कप्तान होंगे, विहान मल्होत्रा को उपकप्तान की ज‍िम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी को अंडर 19 टीम में मौका म‍िला है. वहीं आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है (Getty)
वैभव सूर्यवंशी को अंडर 19 टीम में मौका म‍िला है. वहीं आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है (Getty)

India U19 squad Australia tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर कप्तान आयुष म्हात्रे  को सौंपी गई है. वहीं उपकप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है.

इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में बरकरार रखा गया है. यह दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा और 10 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान भारत तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलेगा.

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने छोटी सी पारी में काटा गदर, इस बार मारे 2 छक्के, फ‍िर...

बीसीसीआई सचिव देवजोत सैकिया ने कहा- जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है.

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. पांच यूथ वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया, जबकि दोनों यूथ टेस्ट ड्रॉ रहे. चौथे वनडे में सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन बनाए और मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: 'दूसरा पृथ्वी शॉ मत बन जाना...', वैभव सूर्यवंशी को मिली वॉर्न‍िंग, जानें वजह

Advertisement

वनडे मैचों की तारीखें: 21 सितंबर, 24 सितंबर, 26 सितंबर
चार दिवसीय मैचों की तारीखें: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर, 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर

भारत की अंडर-19 टीम:आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजित गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंक्रित रापोले, अर्नव बुग्गा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement