वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल होमगार्ड के डीजी हैं. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वह दिल्ली पुलिस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वह एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

वह फिलहाल डीजी होमगार्ड के पद पर हैं. वह आज शाम तक प्रभार संभाल लेंगे. बता दें कि दिल्ली पुलिस के मौजूदा कमिश्नर संजय अरोड़ा का कार्यकाल 31 जुलाई यानी आज समाप्त हो रहा है.
कौन हैं एसबीके सिंह?
भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह ने अपने 30 वर्षों के करियर में दिल्ली पुलिस, रॉ, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी जैसी कई अहम जगहों पर अपनी सेवाएं दी. तकनीक, ईमानदारी और रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाने वाले सिंह वर्तमान में डीजी, होम गार्ड्स (दिल्ली पुलिस) के पद पर कार्यरत हैं.
सिंह ने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में एसीपी करोल बाग, फिर एडिशनल डीसीपी साउथ, डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट और डीसीपी सेंट्रल के रूप में कार्य किया. वे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के प्रमुख भी रह चुके हैं. उनकी जिम्मेदारियां यहीं नहीं रुकीं, वे संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम), विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी) और फिर स्पेशल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर के पद तक पहुंचे. उन्होंने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के रूप में अपनी आखिरी पोस्टिंग में 14 में से 7 जिलों के 85 पुलिस थानों की निगरानी संभाली.
वह 2015 गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के सुरक्षा प्रमुख थे. इसी वर्ष इंडो-अफ्रीका फोरम समिट (अक्टूबर 2015) की सुरक्षा व्यवस्था की भी निगरानी उन्होंने की, जिसमें 54 देशों के राष्ट्राध्यक्ष/प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
उनकी छवि एक प्रोफेशनल, संवेदनशील और जांच केंद्रित अधिकारी की रही है. उपहार सिनेमा अग्निकांड, पोंटी चड्ढा हत्याकांड और कई जमीन घोटालों सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में वे प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से 1986 में ग्रेजुएशन किया और कम उम्र में ही आईपीएस चुने गए. उन्होंने आगे चलकर मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए भी पूरा किया. तकनीक के प्रयोग में वे हमेशा अग्रणी रहे. ‘Lost Report’ मोबाइल ऐप, ‘Police Clearance Certificate’ वेब एप्लिकेशन (पीसीसी हेतु) जैसे इनोवेशन उन्होंने तैयार करवाए.