एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित की. उन्होंने मीरा रोड स्थित सोसायटी में बकरा लेकर आने पर हुए बवाल के सवाल पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब देश का प्रमुख किसी प्रचार सभा में हाथ उंचा कर बजरंग बली की जय बोले तो उसका असर इस तरह का ही होगा. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर पहुंच गए हैं. वे वहां राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, मणिपुर लगभग दो महीने से हिंसा मे जल रहा है और वहां शांति की जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर लौट सके. यह एक मानवीय त्रासदी है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जानें, गुरुवार शाम की टॉप पांच खबरें.
1) 'जब देश का प्रमुख सभा में बजरंग बली की जय बोलेगा तो यही होगा', पवार का PM मोदी पर निशाना
एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित की. उन्होंने मीरा रोड स्थित सोसायटी में बकरा लेकर आने पर हुए बवाल के सवाल पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब देश का प्रमुख किसी प्रचार सभा में हाथ उंचा कर बजरंग बली की जय बोले तो उसका असर इस तरह का ही होगा.
2) शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, शरद पवार का ऐलान
एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक की जगह बदलने की ऐलान किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले तक कहा गया था बैठक का आयोजन शिमला में होगा. पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकते. राज्य में बीजेपी नेता सत्ता में रहने के लिए बेचैन हैं.
3) मस्जिद पहुंचे पुतिन, स्वीडन में कुरान जलाने पर बोले- रूस में ये होता तो...
रूस के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दागिस्तान पहुंचे पुतिन ने कहा कि मुस्लिमों के लिए कुरान बहुत पवित्र है. हम जानते हैं कि अन्य देशों में प्रदर्शनकारी अलग तरह से बर्ताव करते हैं. वे लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं करते और कहते हैं कि किसी धर्म की मान्यताओं पर हमला करना अपराध नहीं है.
4) 'मणिपुर के घाव भरने की जरूरत', राहत शिविर में हिंसा पीड़ितों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर पहुंच गए हैं. वे वहां राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस ने एक बयान में कहा, मणिपुर लगभग दो महीने से हिंसा मे जल रहा है और वहां शांति की जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर लौट सके. यह एक मानवीय त्रासदी है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
5) 'पलटू बाबू पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए....', बिहार में नीतीश पर गरजे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल बिहार के दौरे पर हैं. यहां लखीसराय में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, इसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. यह इलाका मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां से जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं.