scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सरकार ने ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ को यूएपीए (UAPA) के तहत पांच साल की अवधि के लिए ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया. ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले शिवलिंग की परिक्रमा करने जा रहे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने आश्रम की गेट पर रोक लिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए में वापस जाना जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

केंद्र सरकार ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया या SIMI पर प्रतिबंध को पांच और साल के लिए बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने इस बारे में 29 जनवरी को एक बयान जारी किया है. राम मंदिर के मुखर रूप से विरोध में बोलने वाले शंकराचार्य आज ज्ञानवापी में परिक्रमा के लिए जा रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें परमीशन लाने के लिए कहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कहा कि उनका ऐसा करना जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है और इससे एनडीए का ही नुकसान होगा. वहीं भारत के मुखर विरोधी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सत्ता पर खतरा बन आया है. विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की है. 

SIMI पर सरकार ने फिर बढ़ाया अगले पांच साल के लिए बैन, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

सिमी (SIMI) को सरकार ने 2019 में पांच और वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. सरकार ने सोमवार को 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)' को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) 1967 की धारा 3(1) के तहत पांच साल की अवधि के लिए 'गैरकानूनी संघ' घोषित कर दिया है.

ज्ञानवापी: कथित शिवलिंग की परिक्रमा करने जा रहे शंकराचार्य को पुलिस ने रोका, कहा- लिखित में परमिशन लाइए

Advertisement

ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले शिवलिंग की परिक्रमा करने जा रहे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने आश्रम की गेट पर रोक लिया. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पुलिस से पूछा आप सनातन का कार्य करने से क्यों रोक रहे हैं. वाराणसी पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर शंकराचार्य को जाने से रोका है.

भारत को झटके पर झटका दे रहे मुइज्जू अब खुद फंसे बड़ी मुश्किल में, गिर जाएगी सरकार?

मालदीव की चीन समर्थक सरकार के खिलाफ देश के विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी हो चुकी है. इसी रविवार को मालदीव की संसद में हिंसा देखने को मिली थी जिसके बाद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने की खबर सामने आई है.

'नीतीश कुमार ने गलत किया, बिहार में NDA को...', बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए में वापस जाना जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है. फिर भी उन्होंने उम्मीद जताई की नीतीश के जाने से भी एनडीए का नुकसान ही होगा और इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने दिल्ली के लिए सोलर पॉलिसी 2024 जारी की है, जहां उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी.

गाजा में जंग की तबाही के बीच भुखमरी के हालात... अमेरिका समेत 9 देशों के इस कदम से दहले लोग

Advertisement

जंग से जूझते गाजा में संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि वहां चलाए जा रहे राहत कार्य के लिए फंडिंग करने वाले नौ देशों ने अब अपना हाथ मदद से खींच लिया है. वे आगे फंडिग नहीं करेंगे. जिसकी वजह से राहत और मदद का काम प्रभावित हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement