नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की आज आठवीं बैठक होनी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के छह मुख्यमंत्रियों ने किनारा कर लिया है. द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश और तेज आंधी से गर्मी से राहत मिली है. वहीं, आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात ने मुंबई को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
1- नीति आयोग की बैठक आज, केजरीवाल-ममता-केसीआर समेत छह CM ने शामिल होने से किया इनकार
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की शनिवार यानी आज 8वीं बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या उपराज्यपालों को बुलाया गया है, लेकिन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इन पार्टियों का यह रुख तब सामने आया, जब 21 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर दिया है.
2- 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर्स को नोटिस, ट्रेलर में बंगाल के हालात को बताया था 'कश्मीर से बदतर'
'द केरल स्टोरी' के बाद अब पश्चिम बंगाल में एक और फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर और मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कथित रूप से, इससे पहले फिल्म के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को, 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है.
राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 27 मई को सुबह की शुरुआत तेज आंधी और बारिश के साथ हुई. दिल्ली के कई इलाके, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे यानी लगभग 9 बजे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दल, संगठन और खिलाड़ी लगातार आगे आ रहे हैं. इस बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह का नाम लिए बगैर उन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के आरोप लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है.
5- शुभमन गिल की आंधी में उड़ी मुंबई... सूर्या-रोहित सब फेल, गुजरात की फाइनल में एंट्री
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. 26 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दी. मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ही सिमट गई. अब फाइनल मुकाबले में 28 मई (रविवार) को गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. गुजरात टाइटन्स की इस शानदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 129 रनों की पारी खेली.