scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जून, 2025 की खबरें और समाचार: CBSE ने 2026 से दसवीं बोर्ड परीक्षा को साल में 2 बार करवाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्री एक्सियॉम 4 मिशन के तहत ISS के लिए रवाना हुए.

Advertisement
X
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित की जाएंगी.

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है.CBSE ने 2026 से दसवीं बोर्ड परीक्षा को साल में 2 बार करवाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्री एक्सियॉम 4 मिशन के तहत ISS के लिए रवाना हुए. इनके अलावा, आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. पढ़ें बुधवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

CBSE का बड़ा फैसला, अगले साल से 2 बार होंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जाम

CBSE ने बुधवार को साल में दो बार 10वीं बोर्ड परीक्षा कराने के नियमों को मंज़ूरी दे दी है. पहली परीक्षा फ़रवरी और दूसरी मई में होगी. पहली परीक्षा अनिवार्य होगी, जबकि दूसरी परीक्षा में छात्र अंक सुधार के लिए इच्छा से शामिल हो सकेंगे. यह बदलाव 2026 से लागू होगा.

Shubhanshu Shukla Mission: शुभांशु की उड़ान, छूने चले आसमान! 7000 KM की स्पीड से वायुमंडल को पार कर गया यान

भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सियॉम-4 मिशन कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से ISS के लिए रवाना हुआ. ड्रैगन कैप्सूल की यह यात्रा 28 घंटे चलेगी और गुरुवार शाम क़रीब 4:30 बजे ISS से डॉक होने की उम्मीद है.

Advertisement

'आपातकाल में लोकतंत्र की हत्या हुई', कैबिनेट में प्रस्ताव पास, PM और मंत्रियों ने रखा 2 मिनट का मौन

आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्ताव में 1975 में लगे आपातकाल को ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया गया और इसकी कड़ी निंदा की गई है.

ICC Rankings: ऋषभ पंत को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, रूट-बुमराह की बादशाहत कायम

भारत-इंग्लैंड के लीड्स टेस्ट के बाद ICC ने बुधवार को ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को दोनों पारियों में शतक (134 और 118) लगाने का इनाम मिला और वह एक पायदान चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

पहले से ही कर्ज में डूबा पाकिस्तान फिर लेने जा रहा लोन, 350 मिलियन डॉलर के लिए ADB से किया एग्रीमेंट

पाकिस्तान ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के साथ 350 मिलियन डॉलर के क़र्ज़ समझौते पर साइन किए हैं. ये एग्रीमेंट 'वुमन इन्क्लूसिव फाइनेंस' सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हुआ है, जिसका मक़सद महिलाओं की वित्तीय भागीदारी बढ़ाना है.

Weight loss injection: वजन घटाने वाला इंजेक्शन 'वेगोवी' भारत में लॉन्च, कीमत के साथ साइड इफेक्ट भी जान लें

Advertisement

डेनमार्क की दवा निर्माता कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने वजन घटाने की दवा वेगोवी (सेमाग्लूटाइड) को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध होगी और हफ़्ते में एक बार ली जाएगी. 

Stock Market Zooms: कोई 10%... तो कोई 15% भागा, शेयर बाजार में दिनभर मचा धमाल, 700 अंक उछला सेंसेक्स

शेयर बाज़ार में बुधवार को दिनभर तेज़ी का माहौल रहा. BSE सेंसेक्स 82,055.11 के मुक़ाबले 82,448.80 पर खुला और कारोबार के दौरान 82,815.91 तक पहुंचा. अंत में 700.40 अंकों की बढ़त के साथ 82,755.51 पर बंद हुआ. 

अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा के लिए 23884 पुलिसकर्मी तैनात, पहली बार AI से रखी जाएगी भीड़ पर नजर

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. पहली बार भीड़ और आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल होगा. 23,884 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 

दो दिन बाद शादी है, लड़की का अफेयर तो नहीं...? प्राइवेट ड‍िटेक्ट‍िव के पास पहुंच रहे ऐसे इमरजेंसी केस

बेटे की परसों शादी है...हमें पहले ध्यान नहीं आया पर अब हमें ये डाउट यानी एक तरह की गट फीलिंग आ रही. कहीं लड़की का कोई अफेयर तो नहीं. प्लीज आप भी चेक करा दें...वीनस डिटेक्ट‍िव एजेंसी की डायरेक्टर आकृति खत्री कहती हैं कि मेरे पास बीते दिनों एक केस आया जिसने ये मांग रखी. 

Advertisement

'ईरान के सेंट्रल बैंक को इजरायल ने घोषित किया आतंकी संगठन..., ' सीजफायर हो गया लेकिन ठंडी नहीं हुई दुश्मनी की आग

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कार्टज ने मोसाद के आग्रह पर ईरान पर एक बड़ी आर्थिक चोट की है. इजरायल ने अब ईरान के केंद्रीय बैंक को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement