scorecardresearch
 

Weight loss injection: वजन घटाने वाला इंजेक्शन 'वेगोवी' भारत में लॉन्च, कीमत के साथ साइड इफेक्ट भी जान लें

'Wegovy' the weight loss drug: डेनमार्क की दवा निर्माता कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने वजन घटाने वाली दवा इंडिया में भी ऑफिशिअली रूप से लॉन्च कर दी है. इस दवा का नाम वेगोवी (सेमाग्लूटाइड) है. वेगोवी क्या है, इसे कौन लोग ले सकते हैं और इसके साइड इफेक्ट क्या हैं, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
भारत में वेगोवी ऑफिशिअली रूप से लॉन्च हो चुकी है.
भारत में वेगोवी ऑफिशिअली रूप से लॉन्च हो चुकी है.

'Wegovy' the weight loss drug: वजन कम करने के लिए अक्सर लोग सस्ता और आसान तरीका ढूंढते रहते हैं. ऐसे में अलग-अलग कंपनियां समय-समय पर सप्लीमेंट, फैट लॉस पिल्स, पाउडर, इंजेक्शन जैसे प्रोडक्ट निकालती रहती हैं और काफी अधिक संख्या में लोग इनका इस्तेमाल भी करते हैं. 24 जून को में भारत में डेनमार्क की फॉर्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने अपना वजन घटाने वाली दवा इंडिया में भी लॉन्च की है. इस दवा का नाम वेगोवी (एंटी-डायबिटिक ड्रग) है जो इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध होगी. वेगोवी हफ्ते में एक बार लिया जाने वाला और जीएलपी1 रिसेप्टर एगोनिस्ट (टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा) है जिसे भारत में मोटापे या अधिक वजन वाले लोगों को डॉक्टर प्रिस्क्राइब कर सकेंगे. 

भारत में अभी मौंजारो (वेगोवी की तरह वेट लॉस ड्रग) के बाद वेगोवी को ही ऑफिशिअल रूप से लॉन्च किया गया है. लेकिन भारत के अलावा अन्य देशों में डायबिटीज मैनेज करने और वजन कम करने वाली दवा के रूप में ओजेम्पिक, मौंजारो और वेगोवी तीनों को औपचारिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वजन कम करने वाला ड्रग वेगोवी क्या है, वेगोवी कैसे काम करेगा, वेगोवी की कीमत क्या है, इसके साइड इफेक्ट क्या होंगे? तो आइए इस बारे में भी जानते हैं...

वेगोवी क्या है?

वेगोवी, सेमाग्लूटाइड (एंटी-डायबिटिक ड्रग) की अधिक खुराक वाले फॉर्मूलेशन का ब्रांड नाम है जो टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है. वेगोवी एक सप्ताह में एक बार लिया जाने वाला ड्रग है जो फ्लेक्सटच पेन जैसी डिवाइस में आता है. इसका उपयोग करना आसान है.

यह दवा भूख और इंसुलिन के लेवल को कंट्रोल करता है. आसान भाषा में समझें तो कम खाने के बाद भी यह आपको महसूस करा देता है कि आपका पेट भर गया है जिससे आप कम खाते हैं. इससे ब्लड शुगर मेंटेन रहता है और फैट आसानी से बर्न होने लगता है. 

वेगोवी के बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. शशांक जोशी का कहना है, 'वेगोवी मोटापे से जूझ रहे डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेलुलर लेवल पर मेटाबॉलिक होमियोस्टेसिस को बहाल करने की क्षमता रखता है और टिकाऊ भी है. यह टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों, डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने वाली महिलाओं और पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है.'

मैक्स हेल्थकेयर के एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज के चेयरमैन और हेड अंबरीश मिथल का कहना है, 'मोटापे से पीड़ित लोगों और जिन्हें पहले से हार्ट संबंधित समस्याएं हैं, उन लोगों में वेगोवी के इस्तेमाल से बीमारियों के जोखिम को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.'

मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी और मिनिमल एक्सेस एंड सर्जिकल साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. मुफ्फजल लकड़वाला के मुताबिक, 'वेगोवी को सिर्फ एक दवा की तरह नहीं समझना चाहिए, यह आपका पूरा माइंड सेट शिफ्ट कर देता है. समय के साथ मोटापा बांझपन, कैंसर, डायबिटीज का भी कारण बनता है. वेगोवी लोगों में मोटापे की ओर परिवर्तन ला सकता है.'

वेगोवी कैसे काम करता है?

Advertisement

वेगोवी दवा मस्तिष्क के उन क्षेत्रों पर काम करता है जो भूख और खाने की क्रेविंग को कंट्रोल करते हैं. वेगोवी में सेमाग्लूटाइड नाम का कंपाउंड होता है जो शरीर में एक प्राकृतिक हार्मोन की तरह काम करता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, भूख को कम करने, डाइजेशन को स्लो करने और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. 

किन लोगों के लिए फायदेमंद?

Wegovy की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, हार्ट डिसीज हैं, मोटापा या अधिक मोटापा, दिल का दौरा या स्ट्रोक की घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है. मोटापे से ग्रस्त 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयस्कों और बच्चों, या अधिक वजन वाले कुछ वयस्कों, जिन्हें वजन से संबंधित बीमारियां हैं, उन्हें शरीर का एक्स्ट्रा वेट कम करने में इस दवा से मदद मिल सकती है.

वेगोवी में सेमाग्लूटाइड होता है और इसका उपयोग अन्य सेमाग्लूटाइड वाले प्रोडक्ट या अन्य जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवाओं के साथ नहीं किया जाना चाहिए.

भारत वेगोवी की कीमत?

भारत में वेगोवी को 5 तरह की खुराक में लॉन्च किया गया है. ये 5 खुराक हैं 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 1.7 मिलीग्राम और 2.4 मिलीग्राम. डॉक्टर लोगों को उनकी स्थिति के आधार पर अलग-अलग खुराक प्रिस्क्राइब कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें बिना डॉक्टर की सलाह के ओवरडोज लेने की कोशिश न करें.

Advertisement
खुराक मासिक कीमत प्रति खुराक कीमत
0.25 मिलीग्राम 17,345 रुपये 4,366 रुपये
0.5 मिलीग्राम 17,345 रुपये 4,366 रुपये
1 मिलीग्राम 17,345 रुपये 4,366 रुपये
1.7 मिलीग्राम 24,280 रुपये 6070 रुपये
2.4 मिलीग्राम 26,015 रुपये 6503 रुपये

वेगोवी के साइड इफेक्ट क्या हैं?

Wegovy की वेबसाइट के मुताबिक, वेगोवी लेने के कुछ संभावित साइड इफेक्ट हो सकते हैं. जिनमें पैन्क्रियाटाइटिस, पेट में बहुत ज़्यादा दर्द, उल्टी, पित्ताशय की समस्याएं, हाइपोग्लाइसीमिया का जोखिम, किडनी फेलियर, पेट की गंभीर समस्याएं, एलर्जी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में जलन, टाइप 2 डायबिटीज़ वाले लोगों में दृष्टि में परिवर्तन, हृदय गति में वृद्धि, डिप्रेशन या सुसाइडल थोट्स, बेहोशी आदि.

वेगोवी के सबसे आम दुष्प्रभावों में मतली, दस्त, उल्टी, कब्ज, पेट दर्द, सिरदर्द, थकान, पेट खराब होना, चक्कर आना, पेट फूलना, डकार आना, टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में लो ब्लड शुगर, गैस, पेट फ्लू, सीने में जलन और बहती नाक या गले में खराश जैसी शिकायतें हो सकती हैं.

NOTE: ये दवा डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है इसलिए बिना किसी मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के इसका इस्तेमाल न करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement