scorecardresearch
 
Advertisement

Shubhanshu Shukla Mission LIVE: शुभांशु की उड़ान, छूने चले आसमान! 7000 KM की स्पीड से वायुमंडल को पार कर गया यान

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जून 2025, 3:47 PM IST

Axiom 4 Space Mission LIVE: भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भर चुका है. 28 घंटे की यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यान गुरुवार को शाम करीब 04:30 बजे के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक होने की उम्मीद है.

शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE News & Latest Updates: भारत इतिहास रचने जा रहा है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो चुके हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने के बाद वे स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भर चुका है. 28 घंटे की यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यान गुरुवार को शाम करीब 04:30 बजे के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक होने की उम्मीद है. 

इस मिशन की पूरी स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

शुभांशु शुक्ला के स्पेस मिशन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

3:47 PM (5 महीने पहले)

कैबिनेट ने Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग का स्वागत किया

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Axiom-4 मिशन के सफल लॉन्चिंग का स्वागत किया है. इस मिशन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के शामिल होने पर खास गर्व जताया गया, क्योंकि वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. कैबिनेट ने शुभांशु शुक्ला और उनके साथ गए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को इस महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

2:49 PM (5 महीने पहले)

NASA Axiom Mission 4: 'ह्यूमन स्पेसफ्लाइट में भारत की री-एंट्री'

Posted by :- Sakib

खगोल भौतिकीविद् और अशोका विश्वविद्यालय के कुलपति, सोमक रायचौधरी ने कहा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की एक्सिओम-4 मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण है. यह मिशन मानव अंतरिक्ष यान में भारत के री-एंट्री का प्रतीक है, लेकिन इस बार यह लगातार मानव अंतरिक्ष अन्वेषण की लंबी कोशिश की शुरुआत है, जो इस चुनौतीपूर्ण सेक्टर में एक नई राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और क्षमता को रेखांकित करता है. यह आगामी मील के पत्थरों के लिए भी मंच तैयार करता है."

2:43 PM (5 महीने पहले)

NASA Axiom Mission 4: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कैसे डॉकिंग करेगा ड्रैगन कैप्सूल?

Posted by :- Sakib

जब ड्रैगन आईएसएस के पास पहुंचेगा, तो वह डॉकिंग पोर्ट के साथ संरेखित होगा और धीरे-धीरे अपनी स्पीड कम कर देगा. यह तब तक सुरक्षित दूरी पर अपनी स्थिति बनाए रखेगा, जब तक कि उसे जारी रखने की अनुमति न मिल जाए. हालांकि डॉकिंग ऑटोमैटिक है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर पायलट मैन्युअल रूप से हस्तक्षेप कर सकता है.

Ax-4 flight path
सफल डॉकिंग के बाद, अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन अंतरिक्ष यान से शून्य-गुरुत्वाकर्षण वातावरण में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में तैरेंगे. आईएसएस क्रू मेंबर्स के द्वारा स्वागत किए जाने के बाद, वे अपना ओरिएंटेशन शुरू करते हैं और 14-दिवसीय मिशन के लिए तैयार होते हैं.

Ax-4 flight path

2:27 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: कहां पहुंचा ड्रैगन कैप्सूल, यहां जानिए

Posted by :- Sakib

भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.20 बजे, यानी मिशन के 2 घंटे 18 मिनट बाद, ड्रैगन अंतरिक्ष यान 27,048 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा कर रहा था. उड़ान के इस बिंदु पर, यह पृथ्वी से 217 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

Advertisement
1:40 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: 'भारत के लिए गौरवपूर्ण मील का पत्थर...', राष्ट्रपति ने शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

Posted by :- Sakib

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 के जरिए अंतरिक्ष में लॉन्च करके भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित करने के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है, पूरा देश एक भारतीय की सितारों की यात्रा पर उत्साहित और गर्वित है. वह और अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के एक्सिओम मिशन 4 के उनके साथी अंतरिक्ष यात्री साबित करते हैं कि दुनिया वास्तव में एक परिवार है - 'वसुधैव कुटुम्बकम'"

1:27 PM (5 महीने पहले)

AX-4 Launch: '1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं...', शुभांशु शुक्ला की लॉन्चिंग पर बोले PM मोदी

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला की मिशन लॉन्चिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल लॉन्चिंग का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर आए हैं. उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं."

 

12:55 PM (5 महीने पहले)

NASA Axiom Mission 4: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान, देखें केनेडी स्पेस सेंटर की LIVE तस्वीरें

Posted by :- Sakib

भारत को अपना दूसरा अंतरिक्ष यात्री मिल गया है. शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे 14 दिनों तक कई वैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट करेंगे. इस ऐतिहासिक मिशन को पहले कई बार तकनीकी खामियों के कारण रोका गया था.

केनेडी स्पेस सेंटर की LIVE तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें. 
 

12:52 PM (5 महीने पहले)

Axiom Mission 4 Launch LIVE: एक्सिओम-4 की लॉन्चिंग ग्लोबल स्पेस एरेना में भारत के उदय का संकेत: ऑस्ट्रेलियाई राजदूत

Posted by :- Sakib

एक्सिओम 4 मिशन की सफल लॉन्चिंग पर बोलते हुए, भारत में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत फिलिप ग्रीन ने इसे भारत के लिए एक 'अद्भुत क्षण' कहा. अंतरराष्ट्रीय क्रूमेट्स के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लॉन्चिंग की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि यह मिशन अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रमुख खिलाड़ी और वैश्विक मामलों में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में भारत के उभरने का प्रतीक है.

Image

12:49 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: दिल्ली में शुभांशु शुक्ला की उड़ान का जश्न... नेताओं ने खाई मिठाई

Posted by :- Sakib

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर फ्रांसेस एडमसन और अन्य गणमान्य शख्सियतों के साथ एक्सिओम-4 मिशन की सफल लॉन्चिंग का जश्न मनाने में शामिल हुए. भारत के लिए एक गौरवपूर्ण लम्हे को चिह्नित करते हुए, उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में मिठाई बांटी.

 

Advertisement
12:43 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: '41 साल बाद फिर अंतरिक्ष में लहराएगा भारत का परचम...', लॉन्चिंग से पहले शुभांशु का पोस्ट

Posted by :- Sakib

मिशन लॉन्चिंग से पहले शुभांशु शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "41 साल बाद फिर अंतरिक्ष में लहराएगा भारत का परचम."

 

12:38 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: 'ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक...', लॉन्चिंग के बाद IAF का पोस्ट

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला की मिशन लॉन्चिंग के बाद इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट जरिए खुशी जाहिर की है. IAF के हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया, "आसमान को जीतने से लेकर सितारों को छूने तक, भारतीय वायुसेना के वायु योद्धा की अदम्य भावना से प्रेरित एक यात्रा. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पर रवाना हुए, जो देश के गौरव को धरती से परे ले जाएगा."

IAF ने आगे कहा कि यह भारत के लिए एक ऐसा क्षण है, जो स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा के मिशन के 41 साल बाद आया है, जिन्होंने पहली बार हमारे तिरंगे को धरती से परे ले जाया था. यह एक मिशन से कहीं बढ़कर है. यह भारत के लगातार विस्तारित क्षितिज की पुष्टि करता है.

 

12:32 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: मिशन लॉन्चिंग के दौरान जब इमोशनल हो गईं शुभांशु शुक्ला की मां

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला उस वक्त भावुक हो गईं, जब उन्होंने अपने बेटे को ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन 4 के तहत अंतरिक्ष में जाते देखा. उत्तर प्रदेश में अपने घर से उन्होंने गर्व के साथ शुभांशु का उत्साहवर्धन किया और इसे न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का लम्हा बताया.

 

12:26 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: ड्रैगन फाल्कन 9 सेकंड के दूसरे चरण से अलग हुआ

Posted by :- Sakib

 

 

 
12:22 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: अंतरिक्ष के रास्ते से शुभांशु शुक्ला ने भेजा पहला मैसेज

Posted by :- Sakib

एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने के बाद शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से पहला संदेश भेजा है. उन्होंने कहा, "41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं और कमाल की राइड थी. इस वक्त हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहे हैं और मेरे कंधे पर मेरे साथ मेरा तिरंगा है."

Advertisement
12:19 PM (5 महीने पहले)

Axiom Mission 4 Launch LIVE Updates: लॉन्चिंग के बाद बिना किसी बाधा के आगे बढ़ रहा है मिशन

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला का मिशन पहला एबॉर्ट मोड सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, चालक दल अब एबॉर्ट मोड 2 अल्फा में प्रवेश कर चुका है, जो उड़ान के इस चरण के लिए एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल है. सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. मिशन कक्षा की ओर अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. 

12:02 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: शुभांशु को लेकर ड्रैगन कैप्सूल रवाना

Posted by :- Sakib

भारत के लाल शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल के साथ तीन क्रू मेंबर्स के साथ रवाना हो गए हैं. सफल लॉन्चिंग को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी है. यह शुभांशु शुक्ला के ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कमर्शियल क्रू मिशन को ऑपरेट करने वाले पहले भारतीय के रूप में शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री अब 14-दिन के वैज्ञानिक अभियान पर सवार होकर जा रहे हैं. यह लॉन्चिंग न केवल शुभांशु शुक्ला के लिए बल्कि अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की बढ़ती उपस्थिति के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

 

12:02 PM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: 'लखनऊ ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरव की बात...', मिशन लॉन्चिंग से पहले बोले शुभांशु के पिता

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुशी, गर्व और उत्साह का माहौल है. शुभांशु शुक्ला बुधवार को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने वाले एक्सिओम-4 मिशन के साथ इतिहास रचने वाले हैं. शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल कहते हैं, "मेरे बेटे की उपलब्धि न केवल लखनऊ नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है."

उन्होंने आगे कहा, "हम शुभांशु के मिशन को लॉन्च होते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हम बहुत खुश हैं. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है और हम ईश्वर से भी प्रार्थना करते हैं कि उनका मिशन अच्छी तरह से पूरा हो. वह पूरी तरह से तैयार हैं, उनके लिए लगाए गए सभी पोस्टर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. वह लखनऊ, राज्य और हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं, हमें उन पर गर्व है."

 
11:57 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: अंतरिक्ष मिशन निकलने वाले हैं भारत के लाल शुभांशु शुक्ला, समझिए मिशन का शेड्यूल

Posted by :- Sakib

भारत के लिए गर्व का पल आ रहा है, क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयान कार्यक्रम और ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करेंगे.

10 प्वाइंट्स में शुभांशु शुक्ला का पूरा स्पेस मिशन समझने के लिए यहां क्लिक करें.

11:47 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: जहां से नील आर्मस्ट्रांग की शुरू हुई यात्रा, अब शुभांशु शुक्ला रचेंगे इतिहास 

Posted by :- Sakib

कैनेडी स्पेस सेंटर का लॉन्च पैड 39 नासा के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक लॉन्च स्थलों में से एक है. यह वही जगह है, जहां से 1969 में नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथी चंद्रमा के लिए रवाना हुए थे. अब, 25 जून 2025 को, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इसी लॉन्च पैड 39A से ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. आइए, इस ऐतिहासिक लॉन्च पैड में जानते हैं. 

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
11:45 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: टीचर ने बताई शुभांशु शुक्ला के बचपन की कहानी

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला को लेकर उनके पूर्व शिक्षक नागेश्वर शुक्ला ने लखनऊ में आजतक के साथ खास बातचीत में बताया, "शुभांशु बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र थे. उन्होंने कहा कि जब शुभांशु स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनके अंदर एक अलग ही चमक नज़र आती थी."

नागेश्वर शुक्ला ने कहा कि उनकी लगन, अनुशासन और ज्ञान के प्रति उत्साह बचपन से ही अद्भुत था. वह हर विषय में गहरी रुचि रखते थे, खासतौर पर विज्ञान और गणित में.

शुभांशु की इस कामयाबी पर उनके शिक्षक ने गर्व जताते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और आज वह जिस ऊंचाई पर पहुंचे हैं, उसके पीछे वर्षों की मेहनत और समर्पण है.

 
11:42 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Mission: शुभांशु शुक्ला को धरती से जाने और स्पेस स्टेशन से जुड़ने में क्यों लगेंगे 28 घंटे?

Posted by :- Sakib

भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जा रहे हैं. यह मिशन 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए लॉन्च होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस यात्रा में शुभांशु शुक्ला को ISS तक पहुंचने में लगभग 28 घंटे क्यों लगेंगे?  

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:39 AM (5 महीने पहले)

NASA Axiom Mission 4 LIVE News: हिलियम लोडिंग शुरू हुई. 

Posted by :- Sakib

ड्रैगन कंट्रोल रूम ने बताया कि मिशन लॉन्च होने से पहले हिलियम लोडिंग शुरू कर हो चुकी है.

Image

11:33 AM (5 महीने पहले)

AX-4 Space Mission LIVE Updates: विंड डेटा अपलोड किया गया, क्रू मेंबर ने की पुष्टि

Posted by :- Sakib

क्रू मेंबर ने प्रणोदक लोडिंग शुरू होने के साथ ही अपने विज़र बंद करने शुरू कर दिए हैं. एक बार आखिरी जांच पूरी हो जाने के बाद, शुभांशु शुक्ला और Ax-4 चालक दल उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

11:27 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: ट्रबलशूटिंग विंड डेटा अपलोड किया गया

Posted by :- Sakib

ड्रैगन कैप्सूल में विंड डेटा अपलोड में समस्या को खत्म करने के लिए सिर्फ 5 मिनट.

Advertisement
11:24 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Mission: स्पेस स्टेशन पर 7 माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरिमेंट का नेतृत्व करेंगे शुभांशु शुक्ला 

Posted by :- Sakib

एक्स-4 मिशन पर डॉ. जितेंद्र सिंह कहते हैं, "ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के हिस्से के रूप में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सात स्पेशल इंडियन माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरिमेंट का संचालन करेंगे.

Image

11:22 AM (5 महीने पहले)

Axiom Mission 4 Launch LIVE: सीनियर इंजीनियर्स ने दी आगे बढ़ने की अनुमति

Posted by :- Sakib

मिशन लॉन्चिंग से पहले अभी तक सब कुछ परफेक्ट है. चीफ इंजीनियर ने इस वक्त कोई तकनीकी समस्या नहीं बताई है. प्रोपेलर सिस्टम की समीक्षा बाद में की जाएगी, लेकिन अभी के लिए, मौसम की स्थिति लॉन्च के लिए अनुकूल है.

 
10:33 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: मिशन लॉन्चिंग से पहले कैप्सूल की सुरक्षा जांच पूरी, कहीं कोई लीकेज नहीं

Posted by :- Sakib

मिशन की लॉन्चिंग से पहले पहली दो लीक जांचें सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं. साइड हैच अब सुरक्षित रूप से बंद है, जो लॉन्च की तैयारियों में एक और कदम आगे बढ़ाता है.

10:06 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: मसल्स रीजनरेशन स्टडी में शामिल होंगे शुभांश शुक्ला 

Posted by :- Sakib

मिशन पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में मांसपेशियों का नुकसान होता है. यह लंबे मिशन और माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान को एक वास्तविक चुनौती बनाता है. उदाहरण के लिए नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम की अंतरिक्ष यात्रा को ही लें. आईएसएस पर 9.5 महीने के कार्यकाल के बाद, जब वह नीचे उतरीं तो उनके पैर और पीठ की मांसपेशिया काफी कमज़ोर हो गई थीं.

एक्सिओम-4 के साथ भारत के शोध मिशनों में से एक यह पहचान करना है कि माइक्रोग्रैविटी में मांसपेशियों में होने वाले नुकसाने के लिए क्या जिम्मेदार है और फिर उपचार-आधारित रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना है. स्टडी का मकसद लंबे अंतरिक्ष मिशनों के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों में मांसपेशियों के नुकसान को रोकने में मदद करना है.

8:47 AM (5 महीने पहले)

AX-4 Space Mission: शुभांशु शुक्ला के साथ अंतरिक्ष जाने वाले एक्सिओम-4 चालक दल से मिलिए

Posted by :- Sakib

जब NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) लॉन्च होगा, तो इतिहास रचा जाएगा. यह मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक विविध दल लेकर जाएगा. एक्स-4 मिशन चार देशों के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च होगा, जिसमें भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा शुरू करेंगे.

मिशन पर शुभांशु शुक्ला से जाने वाले साथियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Axiom Mission Shubhanshu Shukla

 

Advertisement
8:33 AM (5 महीने पहले)

Axiom Mission 4 Launch LIVE Updates: 'तारे भी हासिल किए जा सकते हैं...', मिशन की लॉन्चिंग से पहले बोले शुभांशु शुक्ला

Posted by :- Sakib

लॉन्चिंग से पहले शुभांशु शुक्ला ने कहा, "मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह मिशन एक मील का पत्थर है और मैं भारत से इस मिशन की सफलता के लिए प्रेयर करने की गुजारिश करता हूं. यहां तक ​​कि तारे भी हासिल किए जा सकते हैं."

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन के रूप में काम करते हैं. अंतरिक्ष में अपनी सबसे प्रतीक्षित और चुनौतीपूर्ण उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, पूरा देश लॉन्चिंग का इंतजार कर रहा है. 

Shubhanshu Shukla

8:29 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: लॉन्च से डॉकिंग तक

Posted by :- Sakib

AX-4 स्पेश मिशन को कई देरी, तकनीकी खराबी और मौसम संबंधी मापदंडों से जूझना पड़ा है. इसका नेतृत्व अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जो अंतरिक्ष में कई मिशनों पर जा चुकी हैं. वह उड़ान के संचालन, वैज्ञानिक अभियान का नेतृत्व करने और जुलाई में सुचारू लॉन्च, डॉकिंग और स्प्लैशडाउन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगी.

केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च के बाद, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को फाल्कन-9 द्वारा अंतरिक्ष में पहुंचाया जाएगा. इसके बाद यान शून्य गुरुत्वाकर्षण में 28 घंटे से ज्यादा वक्त तक यात्रा करेगा, जिससे स्पेस स्टेशन से मिल सके, संरेखित हो सके और अंततः डॉक हो सके.

अगर फ्लोरिडा से लॉन्च वक्त पर होता है, तो डॉकिंग 26 जून को शाम 4:30 बजे IST पर निर्धारित है.

Axiom-4 Shubhanshu Shukla launch today

8:06 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Mission: शुभांशु शुक्ला को स्पेस में करने हैं 7 भारतीय प्रयोग

Posted by :- Sakib

एक्सिओम-4 मिशन और शुभांशु शुक्ला के 7 एक्सपेरिमेंट भारत की स्पेस हिस्ट्री में एक बड़ा कदम हैं. इसरो और नासा इन नमूनों को सुरक्षित रखने और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.

एक्सिओम-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला की पूरी भूमिका के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शुभांशु शुक्ला सात भारतीय प्रयोग करने वाले थे. (फाइल फोटोः Axiom Space)

8:01 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: अंतरिक्ष मिशन पर भारत के लाल शुभांशु शुक्ला, समझिए मिशन

Posted by :- Sakib

भारत के लिए गर्व का पल आ रहा है, क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयान कार्यक्रम और ऐक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करेंगे.

10 प्वाइंट्स में शुभांशु शुक्ला का पूरा स्पेस मिशन समझने के लिए यहां क्लिक करें.

shubhanshu shukla mission

 

7:59 AM (5 महीने पहले)

NASA Axiom Mission 4: मिशन लॉन्च को लाइव कैसे और कहां देख सकते हैं?

Posted by :- Sakib

शुभांशु शुक्ला Axiom 4 मिशन की लॉन्चिंग के ऐतिहासिक पल को इंडिया टुडे पर कई प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकता है.

आज तक साइंस सुबह से ही सभी अपडेट्स लाइव दिखा रहा है.

इसके अलावा कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्चिंग का लाइव इवेंट देखा जा सकता है.

U.S. Embassy India

Axiom Space 

SpaceX 

 

Advertisement
7:54 AM (5 महीने पहले)

Axiom Mission 4 Launch LIVE: शुभांशु शुक्ला का AX-4 मिशन कब लॉन्च होगा?

Posted by :- Sakib

Ax-4 मिशन बुधवार, 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च होगा. लॉन्च में स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और एक बिल्कुल नए क्रू ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो स्पेसएक्स द्वारा बनाया गया आखिरी नया ड्रैगन कैप्सूल होगा.

इस मिशन की कमान NASA की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के हाथों में है, जबकि शुभांशु शुक्ला के साथ पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू मिशन विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हैं.

Shubhanshu Shukla

7:48 AM (5 महीने पहले)

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE Updates: एक्सिओम मिशन 4 क्या है?

Posted by :- Sakib

एक्सिओम-4 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है. यह भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष यान में 'वापसी' को साकार करेगा, जिसमें प्रत्येक देश की 40 से ज्यादा वर्षों में पहली उड़ान होगी. एक्सिओम के मुताबिक, यह मिशन इतिहास में इन देशों का दूसरा मानव अंतरिक्ष यान मिशन होगा, लेकिन यह पहली बार होगा जब तीनों देश आईएसएस पर एक मिशन को अंजाम देंगे.

मिशन का टारगेट भारत, अमेरिका, पोलैंड, हंगरी, सऊदी अरब, ब्राजील, नाइजीरिया, संयुक्त अरब अमीरात और यूरोप के देशों सहित 31 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए करीब 60 साइंटिफिक स्टडीज और गतिविधियां संचालित करना है.
 

Advertisement
Advertisement