खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. यहां वे 24 मई को क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे. क्वाड समिट को लेकर चीन ने अपनी भड़ास निकाली है. चीन का कहना है कि इसका विफल होना तय है, क्योंकि अमेरिका ने चीन को नियंत्रित करने के लिए यह कवायद शुरू की है. राजधानी दिल्ली और NCR में आज मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है. करीब 2 दशक बाद फिर से चारों तरफ आर्थिक मंदी (Economic Recession) की चर्चा होने लगी है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पीएम मोदी के जापान दौरे के बीच QUAD पर क्यों भड़का चीन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. यहां वे 24 मई को क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे. क्वाड समिट को लेकर चीन ने अपनी भड़ास निकाली है. चीन का कहना है कि इसका विफल होना तय है, क्योंकि अमेरिका ने चीन को नियंत्रित करने के लिए यह कवायद शुरू की है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, इंडो-पैसिफिक रणनीति अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खासकर एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में अधिक सतर्कता और चिंता पैदा कर रही है. वांग ने कहा, अमेरिका की इंडो-पैसिफिक रणनीति का असफल होना तय है.
PM Modi Japan Visit: ये हिंदी कहां से सीख ली? जापानी बच्चे की बातें सुनकर गदगद हो गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जापान पहुंच गए हैं. टोक्यो पहुंचने के बाद एक होटल में प्रवासी भारतीयों के साथ ही जापानी नागरिकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जापानी बच्चे से भी बात की. इसका वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.
Delhi Rain: पेड़ टूटे, छत गिरी-सड़कें जाम... आंधी-बारिश से दिल्ली-NCR में कोहराम, गुरुग्राम में ट्रैफिक अलर्ट
Weather Today: राजधानी दिल्ली और NCR में आज मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अपडेट दिया है. बताया गया है कि आज दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. फिर कल बारिश और हवा कम होगी लेकिन रुक-रुक कर बारिश की संभावना है
आर्थिक मंदी का हर किसी पर होता है व्यापक असर... इन उपायों से हो सकता है बचाव!
करीब 2 दशक बाद फिर से चारों तरफ आर्थिक मंदी (Economic Recession) की चर्चा होने लगी है. अर्थशास्त्री (Economist) हों या बिजनेसमैन (Businessman)... यहां तक कि अब तो कुछ देशों की सरकारें भी मान चुकी हैं कि आने वाले कुछ महीनों में ही मंदी के कयास सच हो सकते हैं. आर्थिक मंदी जब भी आती है, जनजीवन पर व्यापक असर छोड़ जाती है. कई बार तो मंदी के असर से उबरने में दुनिया को दसियों साल लगे हैं.
'मस्जिदों से हटाए लाउडस्पीकर स्कूलों, हॉस्पिटलों को दान किये जा रहे', बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) पर चल रहा विवाद अब थमता नजर आ रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बयान आया है. उन्होंने बताया कि यूपी में मस्जिदों से लाउडस्पीकर या तो उतार दिये गए हैं, या फिर उनकी आवाज कम करा दी गई है. योगी ने एक बड़ी बात और कही. उन्होंने बताया कि उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों या फिर हॉस्पिटलों को दान कर दिये गए हैं.