scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली को आज बुधवार को एमसीडी चुनाव के 80 दिन बाद आखिरकार नए मेयर मिल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी 274 पार्षद और सदस्य मेयर चुनने के लिए मतदान करेंगे. एमसीडी चुनाव के बाद चौथी बार पार्षद और अन्य सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा.

Advertisement
X
एमसीडी के मेयर का चुनाव आज होगा
एमसीडी के मेयर का चुनाव आज होगा

आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली को आज बुधवार को एमसीडी चुनाव के 80 दिन बाद आखिरकार नए मेयर मिल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी 274 पार्षद और सदस्य मेयर चुनने के लिए मतदान करेंगे. एमसीडी चुनाव के बाद चौथी बार पार्षद और अन्य सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा.

'क्या... जजों का GPF अकाउंट बंद कर दिया', न्याय मांगने पहुंचे पटना हाई कोर्ट के 7 जज, CJI भी हैरान

सुप्रीम कोर्ट पटना हाईकोर्ट के जजों की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया. पटना हाईकोर्ट के जजों ने याचिका में कहा है कि उनके सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों को बंद कर दिया गया. SC शुक्रवार को मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. दरअसल, बिहार सरकार की ओर से हाल ही में एक आदेश जारी किया गया है. इसमें पटना हाईकोर्ट के 7 जजों के जीपीएफ अकाउंट्स को बंद करने का आदेश दिया है. पटना हाई कोर्ट के जजों ने इस आदेश को चुनौती दी है.

महाराष्ट्र: 'एकनाथ शिंदे के बेटे ने दी मेरी हत्या की सुपारी'...संजय राउत ने लगाया सनसनीखेज आरोप

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें मारने के लिए ठाणे से कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी थी. राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया. पत्र में राउत ने दावा किया कि हाल ही में कई निर्वाचित प्रतिनिधियों पर हमले हुए हैं और ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

Advertisement

80 दिन बाद क्या आज दिल्ली को मिलेगा मेयर? AAP की खुलेगी किस्मत या BJP देगी झटका

दिल्ली को आज बुधवार को एमसीडी चुनाव के 80 दिन बाद आखिरकार नए मेयर मिल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी 274 पार्षद और सदस्य मेयर चुनने के लिए मतदान करेंगे. एमसीडी चुनाव के बाद चौथी बार पार्षद और अन्य सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. एमसीडी सदन में मेयर का चुनाव सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें 250 पार्षद, दिल्ली के 10 सांसद और 14 विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

'जो करेगा वो भरेगा', भाई पर FIR दर्ज होने पर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री... मौजूदा दौर में वो बाबा, जिनकी चारों ओर जबरदस्त चर्चा चल रही है. कभी हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करने पर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों का हिस्सा हो जाते हैं, तो कभी अपने चमत्कार की वजह से दूर-दूर से आए लोगों की नजरों में चढ़कर चर्चा का केंद्र बन जाते हैं. एक बार फिर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आए हैं. लेकिन इस बार उनका कोई चमत्कार नहीं नजर आया बल्कि उनके भाई के खिलाफ लिखी FIR एक बड़ी वजह है.

Advertisement

'यूपी में का बा' गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर पहुंची पुलिस, थमाया नोटिस

'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर मंगलवार रात को यूपी पुलिस ने जाकर एक नोटिस थमाया है. इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है.
 

Advertisement
Advertisement