खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा. मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आज सतना में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर निशाना साधा. इसके अलावा रूस के मून मिशन को बड़ा झटका लगा है. उसका स्पेसक्राफ्ट Luna-25 चांद की सतह पर क्रैश हो चुका है. रूसी स्पेस एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने इस टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है.
MP: 'मामा ने दिया जनता को धोखा, अब इस चाचा पर भरोसा करना...' सतना में बोले केजरीवाल
मध्य प्रदेश के सतना में अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने बिना कांग्रेस का नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के घोटालों और पुराने मंत्रियों द्वारा इकट्ठे पैसे सब निकलवाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उन्होंने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. लेकिन अब उस मामा पर नहीं, अपने इस चाचा पर भरोसा करना.
Russia's Luna-25 Crashed: चांद पर जाने का रूस का सपना चकनाचूर, लूना-25 दक्षिणी ध्रुव के पास क्रैश
रूस का चांद पर जाने का सपना चकनाचूर हो गया. उसका स्पेसक्राफ्ट Luna-25 चांद की सतह पर क्रैश हो चुका है. रूसी स्पेस एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने माना है कि उनसे गलत पैरामीटर्स सेट हुए. अपने डेटा एनालिसिस में गलती हुई. जिसकी वजह से यान गलत ऑर्बिट में गया और क्रैश हो गया.
2024 की जंग से पहले खड़गे ने बनाई नई टीम, CWC में सचिन पायलट की एंट्री, शशि थरूर को भी मिली जगह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने इस टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है.
'नेहरू से लेकर मनमोहन सरकार तक गलत फैसले लिए गए, सजा भुगत रहा है देश,' बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लद्दाख में 2014 के बाद से भारतीय भूमि का एक इंच भी नहीं खोया गया है. उन्होंने राहुल गांधी के दावे को गलत बताया है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि लद्दाख की जमीन पर चीन के कब्जा करने की शिकायतें मिली हैं.
फिर चर्चा में आया प्रयागराज का मुस्लिम हॉस्टल, पुलिस रेड में 30 बम बरामद, मचा हड़कंप
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी की. यहां से 30 सुतली बम, दो कारतूस और दो असलहे मिले. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया. हॉस्टल में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि हॉस्टल में झगड़े की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई.