बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव सामने आया है. यहां फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंक दिये गए हैं. वहीं, अमेरिका ने चार साल बाद एक बड़ा फैसला लिया है. इसका असर आज भारत में भी दिख सकता है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंके, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग में जले हैं और इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश सरकार को घेरा है.
2. अमेरिका ने चार साल बाद लिया ये बड़ा फैसला... आज भारत में भी दिखेगा असर!
अमेरिका (America) से एक बड़ी खबर आई है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, US Fed ने करीब चार साल के बाद ब्याज दरों में कटौती (Policy Rate Cut) की है. इससे पहले मार्च 2020 में अमेरिका में पॉलिसी रेट कम किए गए थे. केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया है. यूएस के इस कदम का तत्काल असर अमेरिकी बाजारों में तेजी के रूप में दिखाई दिया है.
मॉनसून अपने अंतिम चरण में भी तबाही मचा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से लैंडस्लाइड्स हो रही हैं और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कल (18 सितंबर) दिनभर बारिश होती रही. रातभर भी जमकर बादल बरसे और अब सुबह-सुबह भी ये दौर जारी है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अब बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल रही है.
4. कैसे हंगरी में शेल कंपनी खड़ी कर इजरायल ने पेजर नेटवर्क में लगाई सेंध, मिशन हिज्बुल्लाह डिकोड
लेबनान इन दिनों खौफ की गिरफ्त में है. बीते दो दिनों से लगातार लेबनान में ब्लास्ट हो रहे हैं. पहले धड़ाधड़ पेजर ब्लास्ट और अगले दिन वॉकी टॉकी और सोलर पैनल सिस्टम में हुए ब्लास्ट से लोग दहल गए हैं. इन धमाकों में अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि घायलों का आंकड़ा 4500 तक पहुंच गया है. हिज्बुल्लाह ने इन हमलों के पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने 2022 में ही ऑपरेशन लेबनान की स्क्रिप्ट लिख दी थी.
लेबनान में इस वक्त दहशत है. इसकी वजह लगातार हो रहे सीरियल ब्लास्ट हैं. लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद अब बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं. इस हमले में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. राजधानी बेरूत के कई इलाकों में धमाकों की जानकारी सामने आई है. इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ. वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था. पेजर्स की तरह ब्लास्ट होने वाले वॉकी-टॉकी भी हिज्बुल्लाह ने हाल ही में खरीदे थे.