scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मई, 2025 की खबरें और समाचार: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का शनिवार को PSLV-C61 रॉकेट का लॉन्च मिशन सफल नहीं हो सका. बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है. राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं. भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर खबरों पर इंडियन आर्मी का बयान आया है.

Advertisement
X
रवि शंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)
रवि शंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार ने सात डेलिगेशन गठित किए हैं, जिनमें विभिन्न दलों के 51 सांसद और पूर्व मंत्री शामिल हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का शनिवार को PSLV-C61 रॉकेट का लॉन्च मिशन सफल नहीं हो सका. बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है. राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं. भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर खबरों पर इंडियन आर्मी का बयान आया है. वहीं, मेक्सिकन नौसेना का जहाज शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस हादसे में19 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. हर ग्रुप में मुस्लिम चेहरा, 33 मुल्कों का दौरा... पाकिस्तान को बेनकाब करने जा रही 'टीम इंडिया' के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन?

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार ने सात डेलिगेशन गठित किए हैं, जिनमें विभिन्न दलों के 51 सांसद और पूर्व मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय के 8 अधिकारी भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा हैं.

2. ISRO का EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तकनीकी गड़बड़ी के चलते तीसरे चरण को पार नहीं कर सका रॉकेट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का शनिवार को PSLV-C61 रॉकेट का लॉन्च मिशन सफल नहीं हो सका. लॉन्च के बाद तीसरे चरण के दौरान तकनीकी गड़बड़ी देखी गई, जिससे मिशन अधूरा रह गया. इस बात की जानकारी खुद ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने दी.

Advertisement

3. नीतीश के गांव में आज रियलिटी चेक करेंगे प्रशांत किशोर, पटना में RCP की पार्टी का जन सुराज में होगा विलय

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है. राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं. इस बीच रविवार का दिन बिहार की राजनीति में अहम बनने जा रहा है, क्योंकि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले दो चेहरे अब एक साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे.

4. 'सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी, अफवाहों पर ना दें ध्यान...', भारत-पाक संघर्षविराम पर आया सेना का बयान

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर खबरों पर इंडियन आर्मी का बयान आया है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि आज डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है. सेना का कहना था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है. इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

5. न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 277 लोग थे सवार, VIDEO

मेक्सिकन नौसेना का जहाज शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कई लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. ये हादसा तब हुआ जब जहाज ईस्ट रिवर से गुजर रहा था. इसी दौरान जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जहाज में 277 लोग सवार थे. न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने बताया कि मेक्सिकन नेवी का शिप न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, जिसमें 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement