scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 की मौत...शिप में सवार थे 277 लोग, VIDEO

मेक्सिकन नौसेना का जहाज शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कई लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय जहाज में 277 लोग सवार थे. इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नेवी का जहाज.
ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नेवी का जहाज.

मेक्सिकन नौसेना का जहाज शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा तब हुआ जब जहाज ईस्ट रिवर से गुजर रहा था. इसी दौरान जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जहाज में 277 लोग सवार थे. 

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के प्रेस डेस्क ने पुष्टि की कि हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इससे पहले न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने बताया था कि मेक्सिकन नेवी का शिप न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, जिसमें 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं.

वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज का ऊपरी हिस्सा, जिस पर मैक्सिको का हरा, सफेद और लाल रंग का विशाल झंडा लहरा रहा था, वो ब्रुकलिन ब्रिज से टकराकर नीचे गिर जाता है और रगड़ते हुए गुजराता है. इसके बाद जहाज नदी के किनारे की ओर बढ़ता है, जिसे देखकर किनारे पर मौजूद लोग भागने लगते हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

मेक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनका प्रशिक्षण जहाज 'कुआउटेमोक' ब्रुकलिन ब्रिज के साथ दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण उसकी यात्रा रोक दी गई है.

नौसेना ने बताया कि नौसेना और स्थानीय अधिकारी कर्मियों और सामग्री की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और सहायता प्रदान की जा रही है.

नौसेना ने अपने बयान में कहा, 'नौसेना सचिव कर्मियों की सुरक्षा, संचालन में पारदर्शिता और मेक्सिकन नौसेना के भावी अधिकारियों के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.'

'कुआउटेमोक' एक प्रशिक्षण जहाज है, जो मेक्सिकन नौसेना स्कूल में क्लासेज के बाद कैडेट्स की ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए समुद्री यात्रा पर रवाना होता है. नौसेना के अनुसार, इस साल ये शिप 6 अप्रैल को मेक्सिको के पैसिफिक कोस्ट पर स्थित अकापुल्को बंदरगाह से 277 लोगों के साथ रवाना हुआ था.

15 देशों के 22 बंदरगाहों पर रुकने का था कार्यक्रम

बता दें कि इस जहाज का 15 देशों के 22 बंदरगाहों पर रुकने का कार्यक्रम था, जिनमें किंग्सटन (जमैका), हवाना (क्यूबा), कोजुमेल (मैक्सिको) और न्यूयॉर्क शामिल थे. इसके अलावा, यह रेक्याविक (आइसलैंड), बोर्डो, सेंट मालो और डनकर्क (फ्रांस), और एबरडीन (स्कॉटलैंड) जैसे स्थानों पर भी जाने वाला था. कुल 254 दिनों की इस यात्रा में 170 दिन समुद्र में और 84 दिन बंदरगाहों पर बिताने की योजना थी. वहीं, हादसे के बाद स्थानीय और मेक्सिकन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement