आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मार्च 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल को नकोदर के पास से हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिए जाने के सवाल पर चुप्पी साधी हुई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि अदालत में जजों का काम उनके काम का एक अंश मात्र होता है. तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किलों में घिरे हुए हैं. शनिवार को वो अपने काफिले के साथ इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम छिड़ गया है. संयुक्त किसान मोर्चा, एसकेएम के बैनर तले 3 साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान फिर जुट रहे हैं.
अमृतपाल सिंह की हिरासत पर पंजाब पुलिस की चुप्पी, इंटरनेट सेवा बंद, कई जगहों पर धारा 144 लागू
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा कि पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल को नकोदर के पास से हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिए जाने के सवाल पर चुप्पी साधी हुई है. अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं. वहीं राज्य में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सर्विस बंद कर दी गई है. साथ ही कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में आरोपी वैभव जैन की अंतरिम जमानत राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि अदालत में जजों का काम उनके काम का एक अंश मात्र होता है. उन्होंने बताया कि अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट एक महीने में 8-9 दिन और साल में केवल 80 दिन ही काम करती है, जबकि वहां कोर्ट तीन महीने नहीं चलती. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में हाई कोर्ट एक महीने में दो हफ्ते सुनवाई करती है. साल में 100 से कम दिन ही बेंच बैठती है. वहां कोर्ट की दो महीने की छुट्टी रहती है. सिंगापुर में कोर्ट साल में 145 दिन काम करती है लेकिन ब्रिटेन और भारत में कोर्ट 200 दिन काम करते हैं.
तोशाखाना मामला: कोर्ट पहुंचा इमरान खान का काफिला, कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, पुलिस ने चलाईं गोलियां
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किलों में घिरे हुए हैं. शनिवार को वो अपने काफिले के साथ इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. खान के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की. उधर, जज ने न्यायिक परिसर के बाहर ही हाजिरी लगाकर इमरान को वापस जाने की इजाजत दे दी.
मनी लॉन्ड्रिंग केस : राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की वैभव जैन की अंतरिम जमानत याचिका
सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में आरोपी वैभव जैन की अंतरिम जमानत राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ED ने वैभव की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया था. साथ ही ईडी ने वैभव की अंतरिम जमानत याचिका की मेंटेनिबिलिटी पर भी सवाल उठाया है. वैभव ने अपने एक रिश्तेदार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम, बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा मामला
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम छिड़ गया है. मुंबई से सटे मीरा रोड में आयोजित होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर कोर्ट की तरफ से मीरा रोड थाने को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में काला जादू और अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में ये याचिका दाखिल की गई है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 मार्च को बुलाई महापंचायत, केंद्र को घेरने की तैयारी
संयुक्त किसान मोर्चा, एसकेएम के बैनर तले 3 साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान फिर जुट रहे हैं.संयुक्त किसान मोर्चा को मिली पुलिस अनुमति के अनुसार, 20 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक हजारों किसान रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे.यानी किसान 18 से ही दिल्ली की सीमा में घुसना शुरू कर देंगे.11 राज्यों से एआईकेएमएस (आल इंडिया किसान मजदूर सभा) के कई हजार सदस्य रामलीला मैदान कूच करेंगे.